नगर निकाय चुनावः तैयार रखें संवेदनशील बूथों की सूची
प्रतापगढ़ (मनीष सिंह बिसेन). नगरीय निकाय के सामान्य निर्वाचन-2022 (Municipal elections) की तैयारियां धीरे-धीरे जोर पकड़ती जा रही हैं। नगरीय निकायों के अध्यक्ष एवं सदस्यों का निर्वाचन सकुशल एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई, जिसमें प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी भी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने कार्मिक व्यवस्था, प्रशिक्षण व्यवस्था, मतपत्र, निर्वाचक नामावली, परिवहन, ईंधन, निर्वाचन प्रपत्र/स्टेशनरी/मतदान सामग्री किट, यात्रा भत्ता एवं निर्वाचन व्यय विवरण, निर्वाचन बुकलेट व्यवस्था, वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी, निर्वाचन से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण, कंट्रोल रूम की व्यवस्था, बैरीकेडिंग, प्रकाश एवं ध्वनि व्यवस्था, नामांकन व्यवस्था, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।
यह भी पढ़ेंः शिवराजपुर में बेकाबू हाइवा ने मोपेड सवार दो लोगों को कुचला
यह भी पढ़ेंः मोटियान टोला में मनाई गई पूर्व रक्षा मंत्री की जयंती
उन्होंने कहा, नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन की प्रारंभिक तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं, जिससे नगरीय निकाय के चुनाव की घोषणा होने के बाद किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसलिए सभी अधिकारीगण सौंपे गए दायित्वों का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करें और नगरीय निकाय निर्वाचन को संपन्न कराएं।
उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि संवेदनशील बूथों का चिन्हांकन कर सूची बनाएं और यथाशीघ्र उपलब्ध कराएं। उन्होंने प्राचार्य अफीम कोठी को निर्देशित किया कि कार्मिकों का प्रशिक्षण राजकीय इंटर कालेज प्रतापगढ़ में कराया जाए और प्रशिक्षण की सारी तैयारी पूर्ण कर लें। इस बैठक में एडीएम (फाइनेंस) त्रिभुवन विश्वकर्मा, सीआरओ राकेश पटेल, पीडी डीआरडीए आरसी शर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह मौजूद रहे।