विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरुकता रैली
भदोही (संजय सिंह). विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (10 अक्टूबर) के मौके पर विभूति नारायण राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज, ज्ञानपुर से जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डा. बीएन सिंह की देखरेख में रैली के अलावा जागरुकता कार्यक्रम भी हुआ।
महाराजा चेत सिंह जिला अस्पताल के अधीक्षक डा. राजेंद्र कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाई। कालेज से निकली रैली पाल तिराहा होते हुए महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल पहुंचकर गोष्ठी में तब्दील हो गई।
महाराज चेत सिंह जिला हास्पिटल में संगोष्ठी का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विशाल सिंह ने फीता काटकर और दीप जलाकर किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संतोष कुमार चक ने जिलाधिकारी का स्वागत किया।
जिलाधिकारी ने मानसिक रोग, जिसमें चिंता और अवसाद का बच्चों पर पड़ने वाले असर को बताते हुए बड़े ही सरल ढंग से लोगों को जागरूक किया। उन्होंने ये भी बताया कि योग, व्यायाम हमें करना चाहिए और मनोचिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि एकल परिवार बढ़ने के कारण मानसिक रोग बढ़ रहा है और लोगों में सपोर्ट की कमी हो रही है। नोडल अधिकारी डा. वीएन सिंह ने बताया कि मानसिक रोग किसी भी व्यक्ति को हो सकता है। इसलिए इस रोग को छिपाना नहीं चाहिए। इसका समुचित इलाज कराना चाहिए।
मनोचिकित्सक डा. अभिनव पांडेय ने मानसिक बीमारी से भेदभाव ख़त्मम करने पर जोर देते हुए कहा कि इसे भी अन्य रोगों की तरह समझें और सही समय पर उपचार के लिए आएं। इस मौके पर डा. प्रदीप सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ, डा. अशोक परासर, डा. शांति कुमारी, अंबुज दुबे आदि उपस्थित रहे।