अवध

NCZCC के द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा, हनुमान मंदिर पर बना सेल्फी प्वाइंट

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मेरी माटी मेरा देश (Meri Mati Mera Desh) और हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान शनिवार को भी जारी रहा। विभिन्न संस्थाओं, संगठनों और स्कूली बच्चों के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान बच्चों ने भारत माता की जय व वंदे भारत का उद्घोष किया।

इसी क्रम में उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (NCZCC) के द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। इसमें युवाओं, शिक्षकों के साथ ही बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस तिरंगा यात्रा में 200 से अधिक स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) लहराएगा की मधुर संगीत के बीच लहराते तिरंगे को देखने के लिए लोग घरों से बाहर निकल आए और यात्रा में शामिल होने से खुद को नहीं रोक सके। हाथ में तिरंगा थामे सैंकड़ों की संख्या में आम नागरिक भी इस यात्रा में नजर आए।

टीएमयू के उत्थान में नॉन-टीचिंग स्टाफ का भी रोल महत्वपूर्ण: कुलाधिपति
तालाबों में डाली गई मच्छरों की दुश्मन गंबूजिया मछली, निगम ने चलाया अभियान

बीच-बीच में केंद्र के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा राष्ट्र के प्रति बच्चों का उत्साह बढ़ाया जा रहा था। हर कोई इस अभियान का हिस्सा बनना चाह रहा था। सारा शहर राष्ट्रीय ध्वज को लेकर तिरंगामय हो गया। यह यात्रा राजापुर से निकली और हीरा हलवाई चौराहा, एजी ऑफिस चौराहा होते हुए एनसीजेडसीसी (NCZCC) पर समाप्त हुई।

राष्ट्रभक्ति के नारों से गूंजा NCZCC: 13 से 15 अगस्त तक आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाया जा रहा है। प्रयागराज की सड़कों पर हाथों में तिरंगा लिए बच्चों, आम नागरिकों और अधिकारियों ने राष्ट्रभक्ति के नारों के साथ शहर को गूंजायमान कर दिया। एनसीजेडसीसी (NCZCC) ने हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) के लिए इस बार भी हनुमान मंदिर के पास सेल्फी प्वाइंट बनाया है, जहां सेल्फी लेकर उसे harghartiranga.com पर अपलोड कर सकते हैं। इसी कडी में केंद्र द्वारा 14 व 15 अगस्त को भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।

संडे को भी खुलेंगे परिषदीय विद्यालय, बच्चों के लिए बनेगा मिड डे मील
चाबी का गुच्छा और लूटपाट का हथियार लेकर आया था शाहजहांपुर के बदमाशों का गिरोह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button