अवध
नहर में मिला अज्ञात शव, पुलिस ने चीरघर भेजा
प्रतापगढ़ (नीरज मिश्र). कानूपुर से सई नदी तक जाने वाली नहर में आज एक अज्ञात युवक का शव पाया गया। शव काफी फूल गया था। स्थानीय लोगों द्वारा शव देखे जाने पर मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौकेपर पहुंची जेठवारा पुलिस ने मिश्रपुर तरौल के समीप से नहर से शव को बाहर निकलवाया और उसे चीरघर भेजा। काफी प्रयास के बाद भी शव की पहचान नहीं हो पाई।
यह भी पढ़ेंः हे परिवहन निगम! भदोही-वाराणसी रूट पर भी नजरें इनायत कर दीजिए
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव को नहर में तैरता देख आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों में चर्चा है कि युवक की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया गया होगा। फिलहाल सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी जेठवारा आदित्य कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ेंः ट्रेलर-डीसीएम की भिड़ंत में डीसीएम चालक की मौत