पीएम स्वनिधि योजनाः नवसृजित नगर पंचायत के दुकानदार नगर निकाय में करें आवेदन
प्रतापगढ़ (मनीष सिंह बिसेन). जनपद की नवसृजित नगर पंचायतों के लोगों को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ पाने के लिए नगर निकाय में आवेदन करना होगा। इसके लिए पात्र व्यक्ति अपना आवेदन पत्र नगर निकाय में प्रस्तुत करें।
यह जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी (डूडा) ने बताया कि नवसृजित नगर पंचायत गढ़वारा बाजार, मानधाता, कटरा गुलाब सिंह बाजार, डेरवा बाजार व हीरागंज को पीएम स्वनिधि योजना का लक्ष्य आवंटित किया गया है। योजना के तहत नगर निकायों के पथ विक्रेता, रेहड़ी, फेरी वालों को रूपये 10 हजार तक की प्रारंभिक कार्य करने के लिए ऋण की सुविधा उपलब्ध है।
यह भी पढ़ेंः ‘लव योर आइज़’ आई कैंप: 120 छात्र-छात्राओं ने करवाई आंखों की जांच
यह भी पढ़ेंः प्रतापगढ़ः जिला स्तरीय वालीबाल एवं कबड्डी प्रतियोगिता 24 को
यह भी पढ़ेंः सड़क दुर्घटनाओं में टोल प्लाजा कर्मचारी समेत दो की मौत
ऋण वापसी एक वर्ष में 12 मासिक किश्तों के माध्यम से बैंक में जमा करना होगा। ऋण पर किसी भी प्रकार की बंधक गारंटी नहीं देय है। समय पर या समय से पहले ऋण वापसी करने पर 7 प्रतिशत की दर से ब्याज सब्सिडी देय है।
डिजिटल लेन-देन पर रूपये 50-100 तक की मासिक नकदी वापसी प्रोत्साहन के रूप में मिलेगा। प्रथम ऋण की समय पर वापसी पर द्वितीय ऋण रूपये 20 हजार व द्वितीय ऋण की समय पर वापसी पर तृतीय ऋण रूपये 50 हजार ऋण की उपलब्धता हैं। योजना का लाभ लेने हेतु इच्छुक व्यक्ति अपने नगर निकाय में आनलाइन आवेदन कर सकते है।