अवध

स्वतंत्र देव सिंह ने दिया जीत का मंत्र, कहा- मेयर कैसा होना चाहिए, अभिलाषा ने काम करके दिखाया

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नगर निकाय चुनाव में सफलता पाने के लिए मंगलवार को भाजपा के द्वारा ‘निकाय चुनाव प्रत्याशी परिचय सम्मेलन एवं संवाद’ का आयोजन किया गया। राजापुर के बहुगुणा मार्केट के नजदीक (सर्किट हाउस के सामने) आयोजित विशाल कार्यक्रम को बतौर चीफ गेस्ट जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने संबोधित किया।

प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा, भारतीय जनता पार्टी के लिए राष्ट्रवाद और देश सर्वप्रथम है। हम सभी जनता के सेवक हैं और नगर निकाय चुनाव में सफलता अर्जित करने के लिए सभी लोग पूरे मनोयोग से जुट जाएं और पार्टी को जीत दिलाकर विकास के रथ को आगे बढ़ाने का काम करें। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद आप सभी प्रत्याशी पार्षद और मेयर बनेंगे, लेकिन उसके पहले आपको जनता के बीच जाना होगा और उनसे मिलकर अपनी प्राथमिकताएं गिनानी होंगी।

इनामिया शाइस्ता परवीन और बमबाज गुड्डू मुस्लिम की तलाश में जुटी यूपी पुलिस
 नगरीय निकाय चुनावः नपा के अध्यक्ष प्रत्याशी को तीन और नपं में मिलेंगे दो वाहन
 विवेचना में लापरवाही बरतने वाले आधा दर्जन विवेचकों से स्पष्टीकरण तलब
 परिषदीय विद्यालयों का समय बदला, सुबह सात बजे से 12 बजे तक होगा संचालन

निवर्तमान मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी के कार्यकाल की सराहना करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि शहर का मेयर कैसा होना चाहिए, यह हम सभी को अभिलाषा गुप्ता से सीखने की जरूरत है। अभिलाषा गुप्ता ने कार्य करके दिखाया है। शहर को स्मार्ट बनाया। सभी प्रत्याशी मतदाताओं से संपर्क करें। महिलाओं को तरजीह दें और एक अच्छा जनप्रतिनिधि बनकर दिखाएं।

प्रत्याशी परिचय सम्मेलन एवं संवाद सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सभी प्रत्याशियों के साथ मिलजुलकर कार्य करें। इस समय अपने सारे गिले-शिकवे भूल जाएं और पार्टी को भारी बहुमत से जिताने का कार्य करें। इसी तरह केशरी देवी पटेल ने भी मेयर प्रत्याशी गणेश केसरवानी और सभी वार्डों के सभासदों को जिताने का आह्वान किया।

कार्यक्रम को विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी, प्रवीण पटेल आदि ने भी संबोधित किया। अंत में संयोजक राकेश कुमार शुक्ल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक दीपक पटेल, जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती, भाजपा प्रत्याशी गणेश केसरवानी, पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी, पूर्व मंडल महामंत्री संतोष त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह के अलावा सभी 100 वार्डों के पार्षद प्रत्याशी, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button