महाराजा बिजली पासी ने कभी नहीं स्वीकारी पराधीनताः योगेशचंद्र
सपा जिला कार्यालय में मनाई गई महाराजा बिजली पासी की जयंती
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में महाराजा बिजली पासी की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष योगेशचंद्र यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने महाराजा बिजली पासी के चित्र पर माल्यार्पण नमन किया।
यह भी पढ़ेंः भावी पीढ़ी को होनी चाहिए अपने इतिहास की जानकारीः केशरी देवी पटेल
यह भी पढ़ेंः महिला सशक्तिकरण के सपने को साकार कर रहीं प्रयागराज की बहन-बेटियां
यह भी पढ़ेंः देवांश की घातक गेंदबाजी ने चौधरी नौनिहाल सिंह क्लब बी को दिलाई जीत
जिलाध्यक्ष योगेशचंद्र यादव ने कहा, महाराजा बिजली पासी पासी समुदाय के एक महान भारतीय राजा थे। वे उत्तरी भारत में एक राजा के रूप में लोकप्रिय थे। राजा बिजली ने आजीवन किसी की अधीनता स्वीकार नहीं की, बल्कि दो बार राजा जयचंद्र की सेना को पराजित भी किया। योगेशचंद्र ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, हम सबके नेता अखिलेश यादव ने हमेशा से पासी समाज को सम्मान देने का काम किया है।
इस दौरान पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना, जिला अध्यक्ष अनुसूचितजाति अभिजीत उर्फ बिटटू पासी, सुधीर कुमार, राज कमल भारतीया, नाटे चौधरी, हेमंत यादव, विजय यादव, नीरज पासी, बबलू पासी, संतोष भारतीया आदि मौजूद रहे।