करछना में भाजपा की विशाल जनसभा आज, शहनवाज हुसैन गिनाएंगे उपलब्धियां
प्रयागराज. केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यमुनापार के विधानसभा करछना में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने बताया कि यह जनसभा करछना के करेहा में होगी, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
प्रयागराज सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने एक वीडियो जारी कर बताया कि करेहा में जनसभा का आयोजन दूसरे पहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक किया जा रहा है। उन्होंने पार्टी के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से जनसभा को सफल बनाने की अपील की है।
जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि नरेंद्र मोदी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होनेपर करेहा में होने जा रही विशाल जनसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन के साथ-साथ सांसद रीता बहुगुणा जोशी, क्षेत्रीय विधायकगण, जिलाध्यक्ष और पार्टी के तमाम पदाधिकारी भाग ले रहे हैं। भाजपा की यह जनसभा करछना के करेहा में स्थित बाग में होगी।