अवधराज्य

जेठ को फंसाने के लिए रची गैंगरेप की राजिश, साथी संग हुई गिरफ्तार

सराय ममरेज पुलिस ने किया खुलासा, गैंगरेप के दर्ज मामले में लगी एफआर

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). गैंगरेप जैसे संगीन मामले में जेठ व ससुरालीजनों को फंसाने की साजिश से पर्दा उठ गया है। तमाम साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने गैंगरेप का आरोप लगाने वाली विवाहिता और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार किया है। इस मामले में जेठ की तहरीर पर एक नई एफआईआर दर्ज की गई है। पूरा मामला गंगानगर के सराय ममरेज थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक 19 अगस्त, 2024 को पुष्पा देवी (निवासी साथर, सराय ममरेज) के भाई विजय बहादुर पटेल पुत्र इंद्रजीत पटेल ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपलगाया कि उसकी बहन के साथ गैंगरेप हुआ है। आरोपों की गंभीरता को देखते हुए सराय ममरेज पुलिस ने तत्काल बीएनएस की धारा- 87/115(2)/70(1) का केस दर्ज किया।

सराय ममरेज थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक अरूण कुमार ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच की गई तो मामला पूरी तरहसे फर्जी पाया गया। आरोपों की सत्यता को परखने केलिए हर संभावित साक्ष्य एकत्र किए गए। पीड़िता का बयान भी करवाया गया, लेकिन इस प्रकरण में मामला कुछ दूसरा ही निकला।

तमाम साक्ष्यों व जांच में गैंगरेप का मामला झूठा मिलने पर आगे जांच बढ़ाई गई तो साजिश से पर्दा उठा। इस मामले में तथाकथित पीड़िता पुष्पा देवी के जेठ मोतीलाल पटेल की तहरीर पर पुष्पा समेत दो के खिलाफ केस लिखा गया।

धारा-248, 351(3) का केस दर्ज करने के बाद सराय ममरेज थाने की पुलिस ने अभियुक्त राजेंद्र भारतीया पुत्र रामशिरोमणि भारतीया (रघूपुर, हंडिया) व पुष्पा देवी पुत्री इंद्रजीत पटेल (साथर, सरायममरेज) को ग्राम साथर के पास से आज गिरफ्तार कर लिया गया।

पुष्पा के द्वारा दर्ज करवाए गए केस में एफआर लगा दी गई है। वह केस अब बंद कर दिया जाएगा। गिरफ्तार करने वाली टीम में अरुण कुमार के साथ महिला एसआई प्रिया त्रिपाठी, कुमकुम, एचसीपी अनीश कुमार सिंह शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button