बोर्ड की पहली बैठक में उठा पानी और सफाई का मुद्दा, सफाई नायक कर रहे मनमानी
नगर पंचायत शंकरगढ़ के सभासदों ने अपने-अपने क्षेत्र के लिए प्रस्तुत किए प्रस्ताव
ईओ ने दिया वाटर हार्वेस्टिंग का सुझाव, बोले- इसी से मिलेगा स्थायी समाधान
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). गुरुवार को नगर पंचायत शंकरगढ़ के बोर्ड की पहली बैठक का आयोजन किया गया। ईओ के न होने के कारण यह बैठक काफी समय से टलती आ रही थी। बीते दिनों ईओ के चार्ज लेने के बाद आज हुई बैठक में शंकरगढ़ की प्रमुख पेयजल की समस्या पूरे बैठक में हावी रही। इसके अलावा वार्ड सभासदों द्वारा अपने क्षेत्र में सफाई न होने का मामला भी उठाया।
नगर पंचायत के सभागार में हुई बोर्ड की पहली बैठक की शुरुआत चेयरमैन पार्वती कोटार्य के संबोधन से हुई। उन्होंने सभी सभासदों और नपं प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए विकास केलिए सभी से सहयोग की अपील की। कहा, कस्बे की सभी समस्याओं का निदान मिलजुलकर किया जाएगा। पार्वती कोटार्य ने कस्बावासियों से भी जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान करते हुए साफ-सफाई के प्रति सजग रहने की अपील की है।
NH पर भीषण सड़क हादसे में तीन की मौतः तीन घंटे तक फंसा रहा शव |
प्रतापगढ़ में महिला ने तीन बच्चों संग कुएं में लगाई छलांग, फायर ब्रिगेड ने निकाला सभी का शव |
बोर्ड की प्रथम बैठक में 12 सभासदों के सापेक्ष कुल 11 मेंबर उपस्थित रहे। चार घंटे तक चली मैराथन बैठक में पेयजल, साफ-सफाई, सड़क नाली, अतिक्रमण का मुद्दा सामने आया, लेकिन सबसे ज्यादा शिकायत पानी और साफ-सफाई को लेकर रही। वार्ड सभासदों ने अपने -अपने क्षेत्र से प्रस्ताव दिए, जिसमें प्रत्येक वार्ड से कम से कम पांच और अधिकतम 11 प्रस्ताव आए। जिस पर बोर्ड ने सहमति जताई।
ईओ चैतन्य कुमार तिवारी ने नगर पंचायत प्रशासन के बजट पर चर्चा करते हुए कस्बे की साफ-सफाई के लिए सफाई नायकों को कर्रा किए जाने पर बल दिया। कहा कि यदि साफ-सफाई में ढिलाई बरती जाएगी तो संबंधित के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। नगर पंचायत को और बेहतर बनाने पर चर्चा करते हुए ईओ ने सुझाव दिया कि यहां की पेयजल व्यवस्था सुधारने का एक ही कारगर उपाय है। सभी लोग आने वाले बरसात के दिनों में वाटर हार्वेस्टिंग करें।
नाइट्रोजन गैस भरते समय फटा सिलेंडर, युवक की मौत |
आंदोलन के अंतिम बीएसए दफ्तर पर गरजे शिक्षक, विधानसभा के घेराव का अल्टीमेटम |
छतों पर एकत्र होने वाले पानी को जमीन के अंदर भेजने की व्यवस्था बनाएं। ऐसा करने से लोगों को सालभर पर्याप्त पानी मिलता रहेगा और गर्मी के दिनों में भी यह समस्या नहीं होगी। अंत में ईओ चैतन्य कुमार तिवारी ने कहा, नगर पंचायत की बैठकों में किसी भी जनप्रतिनिधि के स्थान पर उनके भाई, पति या देवर भाग नहीं लेंगे।
नगर पंचायत शंकरगढ़ में हुई पहली बोर्ड की बैठक में लिपिक प्रदीप कुमार, प्रियंका गौतम के साथ सभासद पूजा साहू, रामकैलाश, अतुल प्रकाश, कमलेश कुमार, रामपाल, प्रकाशचंद्र गुप्ता, मोहितलाल सिंह, सतीश कुमार त्रिपाठी, पुष्पा सिंह, निहारिका गुप्ता, मोहम्द सफीक मौजूद रहे। जबकि वार्ड संख्या तीन की सभासद रंजना भारती तबियत खराब होने के कारण अनुपस्थित रहीं।