बाढ़ पीड़ितों की मदद को अपराध निरोधक समिति ने भी बढ़ाया हाथ
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रयागराज में आई बाढ़ में सरकारी मशीनरी के साथ-साथ स्वयं सेवी संगठन और विभिन्न संस्थाएं भी अपने स्तर हर संभव सहयोग प्रदान कर ही हैं। इसी कड़ी में अपराध निरोधक समिति की लखनऊ इकाई ने प्रयागराज में आई बाढ़ के लिए राहत सामग्री लाई, चना, गुड़ और बिस्किट आदि की व्यवस्था की है। यह व्यवस्था एडीए कालोनी नैनी की यूथ टीम मनीष विश्वकर्मा, राकेश त्रिपाठी, विजयशंकर स्वर्णकार, संजीव कुमार सिंह, संदीप श्रीवास्तव, उमाशंकर मिश्र, यासीन अहमद, मोहम्मद हलीम, कयीमउद्दीन, हरिश्चंद्र खरे, वीके जैन आदि के द्वरा करवाई गई है।
यह भी पढ़ेंः संगमनगरी में बाढ़ का प्रकोपः 5090 लोगों ने घर छोड़कर राहत शिविरों में ली शरण
यह जानकारी देते हुए जिला इकाई के सचिव संतोष कुमार ने बताया कि उक्त राहत सामग्री को एडीएम जगदंबा सिंह, आपदा कार्यालय प्रभारी अंतिम श्रीवास्तव को संपा गया। संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह सहयोग आगे भी अनवरत चलता रहेगा। इस मौके पर जनसंपर्क अधिकारी अशोक सिंह, प्रांतीय प्रतिनिधि लक्ष्मीकांत मिश्र आदि मौजूद रहे।
दूसरी तरफ बाढ़ आपदा राहत बचाव को लेकर कैंप कार्यालय सिविल लाइंस में एक आवश्यक बैठक हुई, जिसमें बाढ़ राहत प्रबंधन पर रणनीति बनाई गई। चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव ने प्रादेशिक मंत्री को यहां की स्थिति से अवगत कराया।
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान में बाढ़ से हालात बेकाबू, अब तक 982 की मौत
यह भी पढ़ेंः वकालत से सीधे जज बनने वाले एसएम सीकरी के बाद यूयू ललित बने 49वें मुख्य न्यायाधीश