अवध

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चलाएं विशेष सफाई अभियान, कैंप लगाकर दवा बांटने का निर्देश

जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बाढ़ प्रभावित मोहल्लों का लिया जायजा, एसडीओ विद्युत का वेतन रोकने का निर्देश

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने गुरूवार को बाढ़ से प्रभावित सर्कुलर रोड़, राजापुर सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण कर साफ-सफाई का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ का पानी घटने के बाद प्रभावित क्षेत्रों में साफ-सफाई, दवाओं का छिड़काव युद्ध स्तर पर किया जाए। आम जनमानस को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसका ध्यान रखा जाए।

यह भी पढ़ेंः भारतीय प्रशासनिक सेवा के 16 अफसरों का तबादला

उन्होंने कहा कि ऐसे समय पर संक्रामक बीमारियों के फैलने का अंदेशा रहता है, इसलिए सभी गली-मोहल्लों सहित आवासीय क्षेत्रों में साफ-सफाई की मुक्कमल व्यवस्था बनाई जाए। स्वास्थ्य विभाग को बाढ़ प्रभावित हुए क्षेत्रों में कैंप लगाकर दवा वितरण का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ेंः अगस्त महीने का जीएसटी कलेक्शन 1,43,612 करोड़ रुपये

नगर निगम को बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाने और इसके लिए कितनी टीमें लगाई गई हैं, इसका विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। निरीक्षण के समय विद्युत का लटकता तार देख कड़ी नाराजगी जाहिर की और एसडीओ (विद्युत) के गैरहाजिर मिलने पर वेतन रोकने का आदेश दिया। पशुपालन विभाग को पशुओं का प्राथमिकता पर टीकाकरण कराने का निर्देश दिया है, जिससे पशुओं में कोई संक्रमण न फैले। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदंबा सिंह, सीएमओ नानक शरण आदि उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button