अवध

टेंपो-टैंकर भिड़ंत में मृतकों की संख्या 12 हुई, दुर्घटनास्थल पर पहुंचे आईजी

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). लीलापुर थाना क्षेत्र के मोहनगंज बाजार में सोमवार को दूसरे पहर लगभग साढ़े तीन बजे हुए भीषण सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर एक दर्जन हो गई है। गंभीर रूप से घायलों को एसआरएन ले जाया गया है। हादसे की जानकारी होने पर आईजी रेंज प्रयागराज ने एसआरएन हास्पिटल पहुंचकर घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके बाद देर रात वह प्रतापगढ़ में घटनास्थल पर भी पहुंचे और दुर्घटना स्थल का मुआयना किया।

बताते चलें कि मोहनगंज बाजार में सोमवार को लगभग साढ़े तीन बजे टेंपो और टैंकर की भिड़ंत के बाद यहां हाहाकार मच गया था। टेंपो पूरी तरह से चकनाचूर होगया था। वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर विक्रमपुर मोड़ के नजदीक 15 सवारियों और एक चालक से भरे टेंपो और टैंकर के बीच सीधी टक्कर हो गई। यह हादसा इतना भीषण था कि हादसे के बाद टैंकर भी सड़क पर पलट गया।

राम मंदिरः जनवरी में विराजेंगे रामलला, 1000 साल तक को नहीं पड़ेगी रिपेयरिंग की जरूरत
खुली पोलः प्रसव के लिए मिर्जापुर भेजी जा रहीं महिलाएं, अधीक्षक समेत तीन डाक्टर रहे गायब

प्राथमिक छानबीन में पता चला कि यह हादसा एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में हुआ, जिसमें टैंकर का अधिकांश हिस्सा टेंपे के ऊपर ही आ गिरा, जिससे जनहानि में इजाफा हो गया। हादसे में मृतकों की संख्या आठ से बढ़कर एक दर्जन हो गई है।  जबकि गंभीर रूप से चार घायलों का इलाज जारी है। हादसे की सूचना पर आईजी रेंज प्रयागराज ने एसआरएन में इलाजरत घायलों के परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद वह लीलापुर में घटनास्थल पर भी आए। जिलाधिकारी प्रकाशचंद्र श्रीवास्तव, एसपी सतपाल अंतिल ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

इस हादसे में जेठवारा के निवासी टेंपो चालक सतीश कुमार (25), धनसारी निवासी हरिकेश श्रीवास्तव (63), शीतलाप्रसाद (67), नीरज पांडेय (21), रेड़ी निवासी मोहम्मद रईस (45), पत्नी गुलशन बेगम (42), चालक के पिता राधेश्याम (50), मां विमला देवी (45), द्वारिकागंज, सुल्तानपुर की दो सगी बहनें शहनाज (33), आयशा (27) समेत दर्जनभर लोगों के मौत की खबर है।

 घर से निकली महिला और अप लाइन पर आती ट्रेन के सामने लेट गई!
बेकाबू टैंकर की टक्कर से टेंपो सवार आठ लोगों की मौत, CM ने जताया दुख

हादसे के बाद भाग निकला टैंकर चालकः बताया जाता है कि हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से भाग निकला। एसपी विद्यासागर मिश्र का कहना है कि फरार टैंकर चालक की तलाश की जा रही है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कीजाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। सभी के शवों को चीरघर भेज दिया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button