अवधराज्य

स्कूल में मना रक्षाबंधन का पर्व, छात्राओं ने बांधी राखी

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). रक्षाबंधन का पर्व नजदीक आते ही बाजारों में राखी की दुकानें सज गई हैं। बाजारों में आम दिनों की अपेक्षा चहल-पहल भी बढ़ गई है। स्कूल-कालेजों में राखी का उत्सव मनाया जा रहा है।

इसी कड़ी में समीपवर्ती जनपद कौशांबी के भीटी में स्थित कौशांबी प्रेसीडेंसी स्कूल (Kaushambi Presidency School) में रक्षा बंधन का पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। शनिवार को पूरी तैयारी के साथ स्कूल पहुंची छात्राओं ने विद्यालय परिसर में ही सहपाठी छात्रों को राखी बांधी।

रक्षाबंधन के मौके पर आयोजित इस पर्व में सहपाठी छात्रों ने छात्राओं को उपहार भी दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाओं ने तैयारी मेंमदद की। विद्यालय के प्रबंधक संजय गुप्ता ने विद्यालय के समस्त स्टाफ, छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों को रक्षांबधन की बधाई दीहै।

इस दौरान बच्चों को प्रबंधक ने उपहार भी प्रदान किया। कार्यक्रम में  प्रिंसिपल सीमा पवार, प्रगति केसरवानी, प्रीती, शाजिया, साक्षी, मनोरमा, शांति, अनुराधा, राहुल, आलोक, भजनीश, सुचीता आदि मौजूद रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button