अवध

यातायात नियमों का पालन मतलब सुरक्षित सफर की गारंटीः धीरेंद्र सिंह

विश्वनाथ प्रसाद जूनियर हाईस्कूल बैदवार में यातायात जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

विद्यालय के बच्चों ने निकाली जागरुकता रैली, ट्रैफिक नियमों के पालन की अपील

प्रयागराज (राहुल सिंह). विश्वनाथ प्रसाद जूनियर हाई स्कूल बैदवार कला, कोरांव में 25 नवंबर को यातायात जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरुकता कार्यक्रम के चीफ गेस्ट प्रभारी निरीक्षक कोरांव धीरेंद्र सिंह ने बच्चों को यातायात नियमों के पालन करने के फायदा और नुकसान भी गिनाए।

प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह ने कहा, सड़क पर ट्रैफिक नियमों का पालन करना हर लिहाज से फायदेमंद है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। आपके साथ-साथ सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों का जीवन सुरक्षित रहेगा। हेलमेट लगाने से एक बार गिरने पर भी ज्यादा चोट लगने की संभावना नहीं रहती है। इसी तरह कार या फिर चार पहिया वाहन में सीटबेल्ट लगाने से जान जाने का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है।

यह भी पढ़ेंः गंगा में गिरने वाले नालों को 15 दिन में टैप करने का आदेश

यह भी पढ़ेंः छेड़खानी और धमकाने का अभियुक्त गिरफ्तार, कुर्की की नोटिस चस्पा

यह भी पढ़ेंः बुखार पीड़ितों की डेंगू और मलेरिया की भी जांच करवाएः जिलाधिकारी

धीरेंद्र सिंह ने अपने सहयोगी उप निरीक्षकों और आरक्षियों के साथ बच्चों को यातायात नियमों, प्रतीक चिन्हों की विस्तार से विधिवत जानकारी दी। उन्होंने बच्चों के साथ-साथ समस्त स्टाफ, अभिभावक व क्षेत्रीय लोगों से भी आह्वान किया कि वह दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाएं। दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठें। कार चलाते समय सीटबेल्ट लगाएं। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे गाड़ी न चलाने दें। सड़क पर चलते समय बाएं तरफ ही चलें।

गाड़ी चलाते समय मोबाइल से बात न करें। नशे की हालत में वाहन न चलाएं। इस दौरान बच्चों को कई उदाहरणों के माध्यम से भी समझाया गया। इस दौरान बच्चों से अपील की गई कि वह घर जाकर अपने परिजनों व आसपास के लोगों को यातयात नियमों केपालन के प्रति जागरुक करेंगे। विद्यालय के बच्चों ने गीत के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी दी। अंत में बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई, जिसे प्रभारी निरीक्षक ने हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर विद्यालय के संरक्षक कृष्णा प्रसाद मिश्र, गीता ज्ञान एकेडमी के व्यवस्थापक विजय शंकर मिश्र, प्रधानाचार्य एसपी यादव, सत्येंद्र, अनिल सिंह, शिक्षिका अनीता, संगीता आदि मौजूद रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button