अवध

जिला कार्यालय पर हुआ ब्लाक अध्यक्षों का स्वागत, आम चुनाव पर चर्चा

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय यमुनापार के ब्लॉक अध्यक्षों का स्वागत किया गया। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी यमुनापार जिलाध्यक्ष पप्पूलाल निषाद ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दीं।

बता दें की मांडा के ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार, उरूवा ब्लाक के अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, मेजा के अखिलेश यादव, मांडा (आंशिक)  ब्लाक के भागीरथी कुशवाहा, मेजा (आंशिक) ब्लाक के संगमलाल भारतीय, जसरा के बलवीर सिंह पटेल, कौंधियारा के राजू पाल, शंकरगढ़ ब्लाक के राजकरन पटेल, कोरांव ब्लाक के हरिप्रसाद को ब्लाक अध्यक्ष बनाया गया है।

अखिलेश यादव की अगुवाई पीडीए को मजबूत करना ही लक्ष्यः नरेंद्र सिंह
 इलाज के लिए नहीं लगाना होगा मुख्यालय का चक्करः सांसद केशरी देवी पटेल

यमुनापार जिलाध्यक्ष पप्पूलाल निषाद ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आप सब लोग जुट जाइए और अपने ब्लाक में हर जाति वर्ग को अधिक से अधिक जोड़े और उन्हें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों के बारे में बताएं। पप्पूलाल ने कहा कि ब्लाक, सेक्टर और बूथों पर मजबूती से काम करना है। दिनरात एक करके इलाहाबाद की लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के खाते में डालना है और गरीब, पिछड़ों दलितों और युवाओं को भाजपा के चंगुल से निजात दिलाना है, उन्हें उनका हक दिलाना है।

यमुनापार जिला मीडिया प्रभारी सूरज यादव ने बताया की आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जल्द ही यमुनापार में कई महत्त्वपूर्ण बैठक की जाएगी। इस दौरान महासचिव जगदीश यादव, कृपाशंकर बिंद, यमुनापार मतदाता पुनरीक्षण प्रभारी राकेश यादव, रणजीत सोनकर, जयशंकर भारतीय, सत्यभामा मिश्र, महेंद्र सरोज आदि उपस्थित रहे।

India Post Payments Bank: मात्र 299 रुपये में पाएं 10 लाख का दुर्घटना बीमा
NDA के साथ आए सुभासपा के अध्यक्ष OP Rajbhar, कहा- गरीबों, शोषितों के लिए एनडीए के साथ

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button