अवध

पेंशन पाने के लिए 15 जनवरी तक करवाएं आधार का प्रमाणीकरण

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). निराश्रित महिला पेंशन योजना (विधवा पेंशन) प्राप्त कर रहीं लाभार्थियों को आधार सीडिंग/आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में आधार बेस भुगतान किया जाना है। यह जानकारी देते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा ने बताया है कि जनपद में पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन के लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण 15 जनवरी, 2023 तक शत प्रतिशत कराने के निर्देश दिए गए हैं, जिन लाभार्थियों द्वारा आधार प्रमाणीकरण उनके द्वारा नहीं कराया गया है, उनकी पेंशन निदेशालय द्वारा बंद कर दी गई है।

यह भी पढ़ेंः माघ मेलाः जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने समझाया लोक अदालत का महत्व

यह भी पढ़ेंः डिजिटल युग में भी अध्ययन के लिए किताबों का महत्व बरकरारः वीसी

उन्होंने विधवा पेंशन के लाभार्थियों से कहा है कि स्वयं अपना आधार प्रमाणीकरण यथाशीघ्र जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय पंचमुखी मंदिर गाजी चौराहा बलीपुर से आधार अपडेट/सस्पेक्टेड/किसी कारण त्रुटिवश मोबाइल नंबर व आधार में फीडिंग गलत हो गया हो, वे लाभार्थी कार्यालय में उपस्थित होकर आधार एवं मोबाइल अपडेट कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में उनकी पेंशन विभाग द्वारा ब्लाक कर दी जाएगी। आधार प्रमाणीकरण कराने के लिए आधार एवं बैंक खाते की छायाप्रति एवं मोबाइल नंबर कार्यालय के व्हाट्सएप नंबर-7565882000 पर उपलब्ध कराकर अपना केवाईसी करा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button