अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवसः महिलाओं को सम्मानित कर ‘नाज’ संस्था ने बढ़ाया मान
संस्था की तरफ से निराश्रित महिलाओं के बीच बांटे गए घरेलू सामान के किट
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस (International Widows Day) के मौके पर शहर की सामाजिक संस्था ‘नाज’ ने नाज हास्पिटल परिसर में विधवा महिलाओं को सम्मानित किया। निराश्रितों को राशन किट और नगद सहायता प्रदान की।
संस्था की संरक्षक डा. नाज़ फात्मा ने अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस पर उन विधवा नारियों को सम्मानित किया, जिन्होंने पति के न रहने के बाद संघर्ष कर अपने बच्चों व परिवार को पढ़ाई-लिखाई से लेकर उच्च दिलवाई और रोज़गार के मुक़ाम तक ले जाने में संघर्षरत रहीं। डा. फात्मा ने ऐसी 25 महिलाओं को अंगवस्त्र व मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया। वहीं लगभग दो दर्जन निराश्रित महिलाओं की जीविका को सुदृढ़ बनाने के लिए कच्चे राशन का पैकेट और नगद धनराशि भेंट की।
DPO के सामने मारपीट करने वाले प्रधानपति समेत पांच पर मुकदमा दर्ज |
सड़क हादसे में दंपती समेत पांच की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर |
नाज़ फात्मा ने कहा, यह दिवस विधवाओं के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने, उनके कल्याण और अधिकारों के प्रति समर्पित है। इसके माध्यम से विधवाओं के सामने सामाजिक, आर्थिक और क़ानूनी कठिनाइयों को उजागर करना और इन मुद्दों को हल करने के लिए कार्यवाही को बढ़ावा देना ही मुख्य उद्देश्य है।
कार्यक्रम में नाज़ मल्टिस्पेशियलीटी हास्पिटल मैक्स चिल्ड्रेन हास्पिटल नाज़ ब्लड बैंक, नाज़ आई हास्पिटल से संबंधित डा. ईशान ज़ैदी, डा. जमशेद अली, डा. आरिफा, डा. हरदीप कौर, डा. अभिषेक कनौजिया, एमडी अमित यादव, मैनेजर मोहम्मद अर्सलान खान, आई हास्पिटल एवं नाज़ पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के मैनेजर सैय्यद मोहम्मद अस्करी, पैथोलॉजिस्ट मोहम्मद परवेज़, शीरीन फात्मा, फहमीना, पूनम, शिब्बू, मान, फरहीन, सारा, तरन्नुम, अंकित शुक्ल, सोम, मनीष, सनूप, हनीफ, फुज़ैल, अल्ताफ, इफ्तेखार, फरज़न, साद, पूजा सिंह मौजूद रहीं।
पीपरपुर पुलिस के हत्थे चढ़े असलहे के सौदागर, चार असलहा बरामद |
Pratapgarh पुलिस ने दिल्ली जाकर तीन ठगों को दबोचा, फर्जी चेक के जरिए उड़ाते थे रकम |