Airforce Day: संगमनगरी में गरजेंगे राफेल और सुखोई, तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डीएम
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). आठ अक्टूबर को मनाया जाने वाला एयरफोर्स डे इस बार गंगा-यमुना के तट पर बसे प्रयागराज में मनाया जाएगा। वायु सेना दिवस (Airforce Day) को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वायु सेना दिवस के मौके पर भारतीय वायु सेना के लड़ाकू बेड़े में शामिल लड़ाकू विमानों की परेड के लिए संगम क्षेत्र को चुना गया है। Airforce Day की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने एयरफोर्स के अफसरों संग किला और संगम़ क्षेत्र का जायजा लिया और तैयारियों की जानकारी ली।
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री गुरुवार को सेना एवं वायुसेना के अधिकारियों के साथ संगम क्षेत्र में पहुंचे और तैयारियों पर चर्चा की। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर वीवीआईपी के बैठने की व्यवस्था, पीएस सिस्टम, कमेंट्री बाक्स, पार्किग की व्यवस्था, संगम क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था, शौचालय, पीने के पानी, जल पुलिस, मेडिकल की व्यवस्था, बोट एंबुलेंस, रेफरल अस्पताल, विद्युत आपूर्ति, एयरपोर्ट से संगम क्षेत्र तक सड़कों को ठीक कराने के निर्देश मातहत अफसरों को दिए हैं।
मुश्किल होगा तीसरी आंख से बच पाना, ICCC से जुड़ेंगे सीसीटीवी कैमरे |
सोनवर्षा के सचिन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, तालाब में मिला था युवती का शव |
इसके अलावा चौराहों पर लाइटिंग की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर सैंड आर्ट, लोगों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था की जाने वाली तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल के पास स्वास्थ्य विभाग की ठीम, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की व्यवस्था और ग्रीन कारिडोर बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही को कहा। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर नो फ्लांइग जोन एवं नो ड्रोन जोन की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने संगम क्षेत्र में लगे टावर एवं पुलों पर वार्निंग लाइट लगाने को कहा है। इस अवसर पर सेना एवं वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारीगणों के अलावा अपर जिलाधिकारी नगर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
संगम तीरे होने वाले एयरफोर्स डे (Airforce Day) के मौके पर प्रयागराजवासियों को राफेल, सुखोई, मिराज जैसे लड़ाकू विमान और भारतीय वायुसेना का हिस्सा बने अत्याधुनिक हेलीकाप्टर को भी देखने को मौका मिलेगा। भारतीय वायुसेना के द्वारा यह 91वां स्थापना दिवस (वर्षगांठ) मनाया जाएगा।
Meri Mati Mera Desh: अभिनय के जरिए अमर शहीदों को किया नमन |
बंद मिला जयसिंहपुर का स्कूल, 16 अध्यापकों से मांगा गया जवाब |