अवधउत्तर प्रदेश समाचारताज़ा खबर

हीटस्ट्रोकः कचहरी में बेहोश होकर गिरे दरोगा रणकेंद्र सिंह, फिर उठ न सके

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रयागराज में गर्मी का कहर जारी है। मंगलवार को जहां शंकरगढ़ क्षेत्र में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं बुधवार को जिला मुख्यालय पर कचहरी में ड्यूटी करने आए एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई। बताया जाता है कि ड्यूटी के दौरान तैनात दरोगा बेहोश होकर गिर गए। आनन-फानन में उन्हे अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हे मृत घोषित कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात रणकेंद्र सिंह (56) धूमनगंज थाने में तैनात थे। बुधवार को वह न्यायालय की ड्यूटी में कचहरी आए थे। साढ़े नौ बजे के आसपास जब वह न्यायालय में थे, इसी दौरान बेहोश होकर गिर पड़े। तत्काल उन्हे अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मामले की जानकारी होते ही पुलिस महकमे के तमाम अधिकारी और साथी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। विधिक कार्य़वाही  करते हुए शव को चीरघर भेजा गया। प्रथम दृष्टया हीटस्ट्रोक से मौत की आशंका जताई जा रही है। पीएम रिपोर्ट में असली वजह का पता चल जाएगा।

56 वर्षीय सब इंस्पेक्टर रणकेंद्र सिंह मूलतः झांसी जनपद के निवासी थे। साल 1987 में वह उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवा में आए थे। कुछ समय पहले ही उनका प्रमोशन हुआ था। मंगलवार को भी जिले में लू से मौत हुई थी। आज भी मौसम विभाग के द्वारा प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी में भीषण लू की आशंका जाहिर की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button