प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनानगर के औद्योगिक क्षेत्र थाना के सड़वा कला में मंगलवार एक मकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता, नीचे की मंजिल पर स्थित दो कमरों में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
गनीमत यह रही कि आसपास के लोगों ने व फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, अन्यथा दूसरे तल पर आग केपहुंचने से भारी नुकसान हो सकता था। आग लगने कीयह घटना हिंदी दैनिक के सीनियर पत्रकार सुनील गिरि के मकान में पूर्वाह्न घटित हुई।
सुनील गिरि ने बताया कि पूर्वाह्न कमरे में लगी फॉल सीलिंग के अंदर शार्ट सर्किट हो गया और अंदर ही अंदर आग फैलते हुए बाहर की तरफ आ गई। आग जब बाहर आई तो काफी तेजी से फैली। आग की लपट देख घर में मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई और लोग बचाव के लिए प्रयास करने लगे।
शोर और आग की लपटें देख आसपास केलोग भी जमा हो गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। सूचना पर कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया। जब तक आग बुझाई जाती, नीचे के तल में स्थित दो कमरों में रखा सारा सामान राख में तब्दील होचुका था। दरवाजे, खिड़कियां जल चुकी थीं। सुनील गिरि ने बताया कि आठ लाख रुपये से अधिक कीक्षति हुई है।