श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुद्दे पर चुप बैठ जाती है समाजवादी पार्टीः योगी आदित्यनाथ
नगर पंचायत रामपुर के धनुहा मैदान में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर साधा निशाना
जौनपुर (संजय सिंह). छठवें चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ताबड़तोड़ जनसभाएं की। पूर्वांचल के जनपद जौनपुर (मछली शहर लोकसभा) के नगर पंचायत रामपुर में आयोजित जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा, इंडी गठबंधन औरंगजेब वाला जजिया टैक्स लगाना चाहता है। सपा एवं कांग्रेस के लोग कहते हैं कि हम अगर जीतकर आएंगे तो वरासत टैक्स लगाएंगे।
वरासत टैक्स का अर्थ स्पष्ट करते हुए सीएम ने कहा, इसका मतलब आपके पूर्वजों ने जो संपति जुटाई है उसका आधा हिस्सा पाकिस्तानी, बांग्लादेशी घुसपैठियों को बांटने का कार्य करेंगे। क्या यह जजिया टैक्स हमें मंजूर होगा। कहा, लोकसभा का पांच चरण संपन्न हो गया है। इस चुनाव में मतदाताओं में जो उत्साह दिखाया, वह देखते बन रहा है।
आज लोग सोच रहे हैं कि मोदी सरकार में टीएमसी पार्टी कहां आ गई है। सोचिए, समाजवादी पार्टी यहां थी, लेकिन टीएमसी कहां से आ गई, लोग पूछ रहे हैं। समाजवादी पार्टी की स्थिति खराब है और यह 2024 में भी हारने जा रहे हैं। मुझे मार्च, 2017 में जैसे ही प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया, मैंने भू माफियाओं का खात्मा करना शुरू कर दिया और हमने बता भी दिया कि अगर आप संपत्ति नहीं छोड़ते हैं तो हम अपने तरीके से मुक्त कराएंगे।
कहा कि यूपी में समाजवादी पार्टी के जो कारनामे हैं, वही टीएमसी बंगाल में कर रही है। अब जनता खुद जवाब दे रही है। उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं कि आएंगे तो मोदी, जीतेंगे तो मोदी, जो राम को लाए हैं, हम उसको लाएंगे। जम्मू-कश्मीर से लेकर तेलंगाना तक जनता जनार्दन एक ही स्वर बोल रही है कि अबकी बार 400 पार। जीत में अब कोई संदेह नहीं रह गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छठवें चरण में एक कदम राम भक्तों का है और दूसरा राम विद्रोहियों का है। इन लोगों का काम राम का विरोध करना है। यह लोग दलित, पिछड़ों एवं आम जनता का विरोध करते हैं, ऐसे लोगों को सत्ता में नहीं आने देना है। यह वही लोग हैं जो देश की सुरक्षा में सेंध लगाते हैं, यह वही लोग हैं जो राम भक्तों पर गोली चलाते हैं और माफियाओं पर मातम मनाते हैं।
सपा को हमने माफिया के नाम पर आंसू बहाते देखा, लेकिन प्रदेश की जनता के लिए गरीबों, किसानों, पिछड़ों व दलितों के लिए आंसू बहाते नहीं देखा। उन्होंने कहा कि आजमगढ़, मछलीशहर, जौनपुर या गाजीपुर हो, जब यहां से बाहर जाते थे तो लोग कहते थे उत्तर प्रदेश से हो, जहां माफिया हैं, लेकिन आज देश के अंदर कहीं भी जाएंगे तो लोग कहेंगे अयोध्या की धरती, काशी की धरती, मां विंध्यवासिनी की धरती से आएं हैं। यही कारण है कि अयोध्या और मोदी के नाम पर आप लोगों को सम्मान मिलता है।
आज आतंकवाद एवं नक्सलवाद समाप्त हो गया है। देश में पटाखा भी फूट जाए तो पाकिस्तान सफाई देता है कि हमारा हाथ नहीं है। बोले यह नया भारत है, हम छेड़ेंगे नहीं लेकिन जो छेडेगा उसे हम छोड़ेंगे नहीं। भाजपा की सरकार में अयोध्या से लेकर विंध्यवासिनी तक रेलवे की कनेक्टिविटी हो गई है।
उन्होंने कहा कि यदुवंशी कुलभूषण श्रीकृष्ण अगर ठीक तरह से जागरूक हो जाएं तो हम श्रीकृष्ण भगवान की तरफ मथुरा भी चलेंगे। मथुरा के मुद्दे पर सपा के मुंह बंद हो जाते हैं जबकि वह खुद यदुवंशी हैं। जब जन्म भूमि की बात आएगी तो इनको वोट बैंक की चिंता होने लगेगी। आपकी आस्था की कीमत वोट बैंक की राजनीति करने वाले की जमानत जब्त करने का यह सबसे अच्छा अवसर है।
देशभर में भाजपा द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों, योजनाओं का जिक्र करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, 70 वर्ष से ऊपर के हर बुजुर्ग को हर वर्ष पांच लाख की बीमा का कवर दिया जाएगा। अब तक चार करोड़ गरीबों का मकान बन गया है। चार जून को फिर एक बार मोदी सरकार आने के बाद जो बचे हैं, सभी लोगों का एक-एक मकान बनेगा। यहां सुरक्षा भी है विकास भी है और भाजपा में सम्मान भी है।
संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने मछलीशहर से बीपी सरोज और भदोही से डा. विनोद बिंद को जिताने की अपील की। जनसभा का संचालन मछली शहर लोकसभा प्रभारी अजय सिंह ने किया और जनसभा में पत्रकारों की व्यवस्था मड़ियाहू के मीडिया प्रभारी संतोष मिश्र ने सभाली।
One Comment