पांच जून को तहसील सभागार में करवाएं व्यय लेखा रजिस्टर की जांच
सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए व्यय की गई धनराशि का विवरण व बाउचर मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय में जमा कराएं
भदोही. निकाय चुनाव के बाद जिन-जिन प्रत्याशियों ने अभी तक अपने व्यय लेखा रजिस्टर की जांच नहीं करवाई है,वह आगामी पांच जून को स्थानीय तहसील सभागार में व्यय लेखा रजिस्टर की जांच करवाएं, साथ ही चुनाव में खर्च की गई धनराशि का विवरण, बाउचर सीटीओ कार्यालय में जमा करवाएं।
सीटीओ ने बताया कि निर्वाचन समाप्त होने के बाद सभी प्रत्याशियों को तीन माह के भीतर निर्वाचन से संबंधित व्यय लेखा रजिस्टर, बाउचर सहित जनपद स्तरीय व्यय अनुश्रवण कमेटी को उपलब्ध कराया जाना है। बताया कि व्यय लेखा रजिस्टर की प्रथम जांच 22 मई एवं दूसरी जांच 26 मई को की गई। इस दौरान नगर पालिका परिषद भदोही में अध्यक्ष पद के 12 प्रत्याशी व सदस्य पद के 172 प्रत्याशियों ने अपने निर्वाचन व्यय रजिस्टर प्रस्तुत नहीं किए है।
परिणाम घोषित होने के बाद आयोग का कोई हस्तक्षेप नहीं बनताः पुनर्मतगणना 17 को |
34 एटीएम कार्ड संग धरे गए चार जालसाजों पर गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज |
इसी क्रम में नगर पालिका परिषद गोपीगंज में अध्यक्ष के चार व सदस्य के 62, नगर पंचायत ज्ञानपुर में अध्यक्ष 5, सदस्य 29, घोसिया में अध्यक्ष के तीन, सदस्य 36, खमरिया में अध्यक्ष 23, सदस्य 44, नई बाजार में अध्यक्ष आठ व सदस्य 46, सुरियावां अध्यक्ष के छह व सदस्य 47 प्रत्याशियों ने अभी तक निर्वाचन व्यय रजिस्टर की लेखा जांच नहीं करवाई और व्यय लेखा रजिस्टर जमा नहीं किया।
मुख्य कोषाधिकारी ने जिले के सातों निकायों के अध्यक्ष व सदस्य प्रत्याशियों को तृतीय (अंतिम जांच) जांच के लिए पांच जून, 2023 को संबंधित तहसील सभागार में पहुंचने के लिए कहा है। व्यय लेखा रजिस्टर की जांच सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक की जाएगी।
उन्होंने जनपद के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपर्युक्त व्यय लेखा रजिस्टर की जांच की सूचना अपने स्तर से संबंधित अध्यक्ष व सदस्य को बताना सुनिश्चित कराएं।
संपूर्ण समाधान दिवसः जिसमें फरियादी की चप्पल घिस जाए और हिम्मत टूट जाए… |
डायल 112 पर फोन करते हुए रुकी बस, यात्री को वापस मिला सामान |
बड़ी नहर पुलिया के पास से धरा गया नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी |