Nikay Chunav: सपा प्रत्याशी नंदलाल गुप्ता ने गिनाईं दो दशक की उपलब्धियां
सुरियावां कस्बे के संपूर्ण विकास के लिए मतदाताओं से मांगा सहयोग
भदोही (राजकुमार सरोज). नगर निकाय के दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होना है। प्रचार और जनसंपर्क के लिए अब प्रत्याशियों के पास सिर्फ तीन दिन का मौका है। नौ मई की शाम छह बजे से प्रचार और जनसंपर्क अभियान पूरी तरह से थम जाएगा। अंतिम दौर में पहुंच रहा चुनाव प्रचार भी धीरे-धीरे जोर पकड़ता जा रहा है। शनिवार को नगर पंचायत सुरियावां के समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी नंदलाल गुप्ता ने कस्बे का तूफानी दौरा किया।
पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ पैदल ही जनसंपर्क पर निकले सपा प्रत्याशी नंदलाल गुप्ता ने सभी मतदाताओं से भारी बहुमत से जिताने की अपील की। नंदलाल गुप्ता ने मतदाताओं से मुलाकात के दौरान कस्बे के विकास कार्यों का भी उल्लेख किया। नंदलाल गुप्ता ने कहा कि बीते दो दशक के दौरान कस्बे की सूरत बदल गई। सड़क, बिजली, पानी, जलनिकासी समेत कई समस्याओं से कस्बावासियों को मुक्ति दिलाई।
विकास कार्यों को गिनाने के दौरान उन्होंने मानवीय आधार पर की समाजसेवा का भी जिक्र किया और मतदाताओं को आश्वस्त किया कि यदि उनका आशीर्वाद मिला तो नगर पंचायत सुरियावां को विकास की पंक्ति में सबसे आगे खड़ा किया जाएगा। नंदलाल ने कहा कि कस्बे का संपूर्ण विकास ही उनका एकमात्र लक्ष्य है और इसके लिए उन्होंने अपने जीवन के दो दशक इसी में गुजार दिए।
जनसंपर्क के दौरान सपा प्रत्याशी नंदलाल गुप्ता के साथ जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव, विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव, मयंक यादव, राहुल यादव, छुट्टन मास्टर, रेनू बाबू, अश्वनी साहू, नमन साहू, राहुल साहू, शिवशंकर मोदनवाल, जीतलाल मोदनवाल, बाबा, गोलू, निक्की समेत तमाम समर्थक और कार्यकर्ता मौजूद रहे।