आशा और एएनएम की बदौलत अभियान में नहीं मिल रही अपेक्षित सफलता, फटकार
जिलाधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की, संस्थागत प्रसव बढ़ाने का निर्देश
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा के निमित्त गुरुवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी गौरांग राठी एक से 30 अप्रैल तक संचालित संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 17 से 30 तक चलाए जा रहे दस्तक अभियान की भी समीक्षा की, जिसमें औराई ब्लाक में आशा व एएनएम की लापरवाही से अपेक्षित प्रगति नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की और सुधार की हिदायत दी।
औराई क्षेत्र में कम फीडबैक प्राप्त होने पर आशा व एएनएम की लापरवाही तय करते हुए जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष कार्य करने की हिदायत दी, साथ ही अभियान में लगे अधिकारियों की टीम को फटकार लगाई। समीक्षा के दौरान पशुपालन विभाग, पंचायती राज विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सही ढंग से क्रियान्वयन न किए जाने पर विभागाध्यक्षों को फटकार लगाई। जिलाधिकारी ने जन्म मृत्यु पंजीकरण, संस्थागत प्रसव, आयुष्मान कार्ड, ई-कवच, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, दवाओं की उपलब्धता, हेल्थ वेलनस सेंटर, जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण एवं गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी ली। सीएमओ डा. संतोष कुमार चक ने सभी की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने संस्थागत प्रसवों को बढ़ावा देने के लिए सभी स्त्री रोग विशेषज्ञ को पूर्णमनोयोग के साथ कार्य करने पर बल दिया। टीकाकरण, एनीमिया को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिया। सीएमओ ने बताया कि सभी वीएचएनडी केंद्रों पर अल्ट्रासाउंड, हीमोग्लोबिन, सुगर सहित अन्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना में आशा व एएनएम द्वारा जच्चा- बच्चा के स्वास्थ्य में उत्तरोत्तर विकास व सुधार पर जोर दिया। सभी सीएचसी, एमसीएस, एमबीएस, अस्पतालों में एमएनसीयू/कंगारू मदर केयर स्वास्थ्य सुविधा को मुहैया कराने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर एवं ब्लाक कम्युनिटी प्रोसेज मैनेजर द्वारा कार्य क्रियान्वयन में शिथिलता व लापरवाही बरतने पर कड़ी फटकार लगाई।
अंत में प्लान इंडिया हैडिंग ओवर मेडिकल किट्स टू हेल्थ इंस्टीट्यूट के तहत सभी सीएचसी व पीएचसी एमओआईसी को मेडिकल किट भेंट किया गया। प्लान इंडिया के प्रभारी ने बताया कि मेडिकल किट में नेवोलाइजर, टेंप्रेचर मशीन, बीपी मशीन सहित अन्य आवश्यक जांच हेल्थ मशीन शामिल है।