पूजा पंडाल अग्निकांडः 36 लोगों को किया गया डिस्चार्ज
अग्निकांड में झुलसे 30 लोगों का अभी भी चल रहा इलाज
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). दो अक्टूबर की रात लगभग साढ़े नौ बजे औराई के दुर्गा पूजा पंडाल में हुए भीषण अग्निकांड में झुलसे लोगों को अब अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा है। तकरीबन तीन सप्ताह से अधिक समय तक चले इलाज के बाद कुल 36 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। झुलसे लोगों को अस्पताल से छोड़ने की प्रक्रिया पिछले सप्ताहभर से अनवरत जारी है।
इस भीषण अग्निकांड में झुलसे 30 अन्य लोगों का अभी भी भदोही व बनारस के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस दर्दनाक हादसे में कुल 16 लोगों की अलग-अलग तिथियों में मौत हुई थी।
यह भी पढ़ेंः Indian Embassy ने भारतीयों को दी Ukraine छोड़ने की सलाह
यह भी पढ़ेंः 24 घंटे बिना बिजली के रहा धारुपुर पावर हाउस, पेयजल को तरसे लोग
यह भी पढ़ेंः वस्त्रविहीन बच्चों को दुकान पर ले गए और अपने हाथ से पहनाया कपड़ा
सूचनाधिकारी डा. पंकज कुमार ने बताया कि औराई के मां दुर्गा पूजा पंडाल हादसे में इलाजरत घायलों की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। घायलों के लगातार स्वस्थ होने के क्रम में बुधवार को शाम सूर्या ट्रामा सेंटर औराई में इलाजरत एक मरीज को पूर्णतया स्वस्थ होने पर घर भेजा गया। इसके अलावा 30 मरीजों का इलाज अभी भी जारी है। अब तक कुल 36 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।