पूर्वांचल

यूपी में अव्वल आने पर आईजीआरएस सेल भदोही को मिला सम्मान

पुलिस अधीक्षक ने सेल के इंस्पेक्टर समेत अन्य पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). आनलाइन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में माह अगस्त में भदोही पुलिस को प्रदेश स्तर की रैंकिंग में प्रथम स्थान मिलने पर एसपी ने सेल की सराहना की है। गुरुवार को एसपी ने आईजीआरएस सेल के इंस्पेक्टर समेत अन्य पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

एसपी ने कहा, आईजीआरएस के माध्यम सेप्राप्त शिकायतों के निस्तारण में नंबर वन भदोही की टीम के इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह (प्रभारी आईजीआरएस सेल), कांस्टेबल रमेश विश्वकर्मा, मनोज कुमार, महिला कांस्टेबल जानकी सिंह, सदानंद द्वारा लगन व निष्ठा से कार्य किया गया, जिसके परिणाम स्वरुप जनपद भदोही का माह अगस्त में आईजीआरएस का निस्तारण प्रदेश में अव्वल रहा। इस दौरान एसपी ने उत्साहवर्धन करते हुए प्रशस्तिपत्र प्रदान किया और आगे भी इसी तरह से कार्य करते रहने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ेंः Carpet Expo Mart: 60 देशों से आएंगे विदेशी मेहमान, 80 प्रतिशत स्टाल फुल

भदोही पुलिस ने लोगों का किया चालानः भदोही जनपद की पुलिस ने आज नौ लोगों का चालान किया है। इसमें एक अभियुक्त को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है, जबकि आठ का शांतिभग में चालान हुआ है। गोपीगंज थाने के सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह पटेल ने चेकिंग के दौरान बलीपुर से एक अभियुक्त को दस लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।

इसी क्रम में ज्ञानपुर के सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने ग्राम हरहरपुर शुकुलपुर से एक, कोइरौना के दरोगा परमहंस ने ग्राम खेदौपुर से दो, ऊंज थाने के दरोगा अखिलेश्वर सिंह यादव ने ग्राम कलापुर से एकऔर सब इंस्पेक्टर शमशाद खां ग्राम बिहिया से चार लोगों का धारा 151/107/116 के तहत चालान किया है।

यह भी पढ़ेंः गोरखपुर में अगवा कर युवती से गैंगरेप

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button