जिलाधिकारी ने किया इंडिया कारपेट एक्सपो का अवलोकन
कालीन के विकास और निर्यात के लिए शासन-प्रशासन हर तरह से प्रयासरतः गौरांग राठी
भदोही (the live ink desk). विश्वविख्यात कालीन नगरी भदोही के कारपेट एक्सपो मार्ट (CEPC) में चल रहे “इंडिया कारपेट एक्सपो–2022” (India Carpet Expo–2022) का जिलाधिकारी गौरांग राठी ने सोमवार को निरीक्षण किया। उन्होंने कालीन मेले में विभिन्न निर्यातकों द्वारा लगाए गए स्टालों पर जाकर कालीन उत्पाद का जायजा लिया और इसके बाद कालीन की बुनाई, उसमें लगने वाले विभिन्न प्रकार के धागे, रंग, डिजाइन आदि की बारीकी समझी।
Read Also: PET-2022: दूसरे दिन आजमगढ़, जौनपुर और प्रयागराज से धरे गए साल्वर गैंग के पांच सदस्य
मेले में आए 300 से अधिक आयातकों/खरीददारों से यहां के कालीन उत्पाद के विभिन्न आयामों पर उन्होंने संवाद किया। पहली बार भदोही में आयोजित इंडिया कारपेट एक्सपो की सफलता पर जिलाधिकारी ने आयोजकों व निर्यातकों की सराहना की। जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी भदोही की कालीन के विकास के हर बिंदुओं पर प्रशासन सदैव प्रतिबद्ध है। शासन व प्रशासन कालीन से जुड़े उद्यमियों, कारीगरों के विभिन्न विकासात्मक आयामों पर सकारात्मक प्रयास सदैव जारी रहेगा।