नई बाजार में पेयजल पाइपलाइन, रैन बसेरा हाल का भूमिपूजन
नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला लालता सोनकर ने किया भूमिपूजन
भदोही. नगर पंचायत नईबाजार में पेयजल पाइपलाइन के विस्तार और रैनबसेरा हाल का शिलान्यास किया गया। डीह बाबा मंदिर के निकट रैन बसेरा भवन निर्माण व वार्ड संख्या आठ में पेयजल पाइप लाइन विस्तार का शिलान्यास नपं अध्यक्ष निर्मला लालता सोनकर ने पूरे विधि-विधान से किया। पूजन-अर्चन के पश्चात निर्मला लालता सोनकर ने फावड़ा चलाकर बुनियाद रखी।
कोनिया में अंतरजनपदीय कुश्ती में पहलवानों ने दिखाया दम, मिला इनाम |
ग्रामीणों ने लिया संकल्प, भारत को बनाएंगे आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र |
चेयरमैन ने बताया कि डीह बाबा मंदिर के पास 9.95 लाख रुपये की लागत से एक हाल का निर्माण करवाया जा रहा है। इस हाल का लाभ मोहल्लावासियों सहित मंदिर आने वाले भक्तों को भी मिलेगा। बताया कि वार्ड नंबर आठ में तालाब के पास से पेयजल पाइप लाइन विस्तार का कार्य शुरू किया गया है। इस कार्य कीलागत 6.84 लाख रुपये है। चेयरमैन ने कहा कि नगर के सभी वार्डों में भेदभाव रहित विकास कार्य होना है। थोडा समय लग रहा है, लेकिन जनता इत्मिनान रखे, सभी समस्या संज्ञान में है।
कुछ अधिक समस्या ग्रस्त मार्गों का टेंडर कराया जा चुका है, जिसका शीघ्र निर्माण कार्य भी होगा। शिलान्यास के मौके पर ईओ सुजीत कुमार, पीटर सोनकर, मनीषा देवी, रिंकू सोनकर, राजकुमार बावन, सुनीता आशीष, शिवबाबू सोनकर, धनीलाल सोनकर, विनोद सोनकर, धर्मवीर सोनकर, बिरजू सोनकर, रामप्रसाद यादव आदि उपस्थित रहे।