ब्लाक सभागार भदोही में महिला जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन। महिलाओं, बालिकाओं को नोट करवाए गए सरकारी हेल्पलाइन नंबर
भदोही (संजय सिंह). ब्लाक मुख्यालय भदोही सभागारमें बुधवार को विशेष जागरुकता कार्यक्रम का आगाज किया गया। भारत सरकार के ‘संकल्प’ कार्यक्रम के तहत आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में विधि सह परिवीक्षा अधिकारी किरन यादव ने पूरे उल्लास के साथ हर घर तिरंगा फहराने की अपील की।
संकल्प कार्यक्रम और महिला कल्याण विभाग द्वारा यह जागरुकता अभियान 21 जून से चार अक्टूबर तक चलाया जाएगा। जागरुकता के क्रम में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सविस्तार जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना स्पांसरशिप योजना, निराश्रित पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में बढ़ाई गई धनराशि के बारे में बताया गया। दहेज प्रतिषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम की भी जानकारी दी गई।
इसके अलावा महिलाओं, बालिकाओं के लिए चलाए जा रहे 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, वन स्टॉप सेंटर पर दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत कराया गया। इसके साथ ही पुलिस, मेडिकल के हेल्पलाइन नंबर नोट करवाए गए।
पैरामेडिकल नर्स सुनीता यादव ने महिला हेल्पलाइन नंबर 181, पुलिस सहायता 112, महिला हेल्पलाइन 1090, वूमेन पावर हेल्पलाइन 1098, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। यौन हिंसा का खुलकर प्रतिकार करने और शिकायत करने केलिए जागरुक किया गया। सभी को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे 181,1090, 108, 102, 1098, 112, 1076 के उपयोग की जानकारी दी गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ विनोद कुमार ब्लाक द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया। मंडलीय सलाहकार (बाल संरक्षण) नीरज शर्मा, परियोजना समन्वयक (चाइल्ड हेल्पलाइन) सोनी चौरसिया जिला प्रोबेशन कार्यालय से दिनेश पांडेय, गोपाल कृष्ण यादव, आनंद कुमार मौर्य, मीना गुप्ता, नीलम श्रीवास्तव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।