पूर्वांचल

साइबर सेल ने बचत खाते में वापस करवाई रकम

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). साइबर सेल की तमाम जागरुकता कार्यक्रमों के बावजूद जालसाज भोलेभाले लोगों को अपने जाल में फंसा ही ले रहे हैं। साइबर सेल की टीम ने इसी तरह के एक मामले में भुक्तभोगी के खाते से उड़ाई गई रकम को वापस करवाया है। रुपया वापस मिलने पर भुक्तभोगी ने साइबर सेल का आभार व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ेः ताजिया जुलूस मार्ग का डीएम, एसपी ने किया निरीक्षण

जानकारी के मुताबिक ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सनवइया के रहने वाले रवि कुमार मिश्र पुत्र संतोष कुमार मिश्र ने ऑनलाइन एनसीआरबी पोर्टल साइबर क्राइम व थाना ज्ञानपुर को दिए गए प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि उनके यूको बैंक खाते से यूपीआईआईडी से 5001 रुपये का फ्राड छह मई 2022 को कर लिया गया था। उक्त शिकायत पर थाना ज्ञानपुर के सीसीटीएनएस/साइबर टीम द्वारा संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित बैंक के नोडल अधिकारी से पत्राचार व संपर्क कर आवेदक की संपूर्ण धनराशि 5001 रुपये को आवेदक के खाता में वापस कराया।

पैसे वापस हो जाने से आवेदक द्वारा शुक्रवार को थाना ज्ञानपुर पहुंचकर एसपी और साइबर सेल टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। साइबर सेल के अरविंद कुमार यादव ने बताया कि किसी तरह का साइबर फ्राड होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें, ताकि जालसाजी की गई रकम को होल्ड कराया जा सके।

यह भी पढ़ेः आधार एकत्रीकरण के लिए सात और 21 अगस्त को लगेगा विशेष कैंप

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button