मिर्जापुर में एके पांडेय, सोनभद्र में डा. सुनील और भदोही में नीरज करवाएंगे मतदान
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को संपन्न करवाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। कालीननगरी भदोही में अपर आवास आयुक्त (लखनऊ) नीरज शुक्ल को बतौर प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में मिर्जापुर में विशेष सचिव पर्यटन अश्विनी कुमार पांडेय और सोनभद्र में वीडीए सचिव डा. सुनील कुमार वर्मा को आब्जर्वर बनाया गया है।
इसी क्रम में संतकबीर नगर में मुख्य कार्यपालक अधिकारी गीडा (गोरखपुर) पवन अग्रवाल, सिद्धार्थनगर में महेंद्र सिंह तंवर (जीडीए, उपाध्यक्ष), आजमगढ़ में राधेश्याम (एमडी, एससीएसटी वित्त विकास निगम), मऊ में शेष नाग (विशेष सचिव चीनी एवं गन्ना उद्योग) और बलिया में रवींद्र (सचिव चिकित्सा एवं परिवार कल्याण) को बतौर प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। बताते चलें कि नगर निकाय के दूसरे चरण में 38 जनपदों में 11 मई को मतदान होना है। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जनपदों में प्रेक्षकों की तैनाती करते हुए शनिवार की शाम तक तैनाती स्थल पर पहुंचने के लिए निर्देशित किया है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने प्रेक्षकों को यह भी निर्देशित किया है कि मतदान समाप्त होने के उपरांत सभी निर्वाचन सामग्री स्ट्रांग रूम में रखे जाने के बाद वह आयोग को अवगत कराने के बाद ही तैनाती जनपद का मुख्यालय छोड़ेंगे। मनोज कुमार ने कहा कि यदि संबंधित जनपदों में तैनात प्रेक्षकों के निर्देशानुसार जानकारी समय से उपलब्ध नहीं कराई गई तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
आखिर कब तक तरसेगा भदोही: प्रयागराज में चार पुल और भदोही को एक भी नहीं! |
चलती बाइक पर छीना बैग, बच्ची समेत गिरी युवती |
भदोही में डाक मतपत्र से मतदान का श्रीगणेशः 18 मतदान कर्मियों ने डाला वोट |