पूर्वांचल

गांवों को सजाने-संवारने वाले 44 ग्राम प्रधान सम्मानित

जिपं अध्यक्ष व विधायक ने प्रधान उन्मुखीकरण वर्कशाप का किया उद्घाटन

जिलाधिकारी ने शासन की मंशा के अनुरूप गांवों के विकास को किया प्रोत्साहित

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). ग्राम प्रधानों की उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को एक्सपो मार्ट में किया गया। इसका शुभारंभ जिपं अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, विधायक जाहिद बेग ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियों ने जिलाधिकारी गौरांग राठी, एसपी डा. अनिल कुमार के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर विभिन्न विभागो के द्वारा लगाए गए विकास परक योजनाओं के स्टाल का अवलोकन किया।

कार्यशाला में ग्राम प्रधानों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर पंचायती राज विभाग द्वारा- 18, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा- 12, स्वास्थ्य विभाग द्वारा-12, कृषि विभाग द्वारा दो प्रधानों को प्रशंसा पत्र देते हुए सम्मानित किया गया। कार्यशाला में विभिन्न विभागों द्वारा पीपीटी व डाक्युमेंट्री के जरिए योजनाओं की जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ेंः प्रेशर हार्न वाले दर्जनभर वाहनों का चालान, गलत पार्किंग पर 29 ने भरा जुर्माना

यह भी पढ़ेंः  शिक्षकों ने भरी हुंकार, एनपीएस किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं

यह भी पढ़ेंः जाम से बचने को स्कूल प्रबंधन ने बदला समय, आधा घंटा आगे-पीछे खुलेंगे स्कूल

जिपं अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा, यह जिलाधिकारी की सराहनीय पहल है। कार्यशाला के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा अनेक योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्राम प्रधानों को सशक्त बनाने की दिशा में यह उन्मुखीकरण कार्यक्रम सफल रहा। विधायक जाहिद बेग ने कहा, कार्यशाला के माध्यम से ग्राम प्रधानों को अनेक अधिकारों व दायित्वों से परिचित कराते हुए ग्राम प्रशासन में उनकी भूमिका व महत्वा पर बल दिया गया।

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने इस आयोजन की प्रासंगिकता पर बल देते हुए कहा, ग्राम विकास की गाथा व विकास के पथ पर अनेक योजनाओं को क्रियान्वित कर चौमुखी विकास किया जा सकता है। उन्होंने प्रधानों व भदोही वासियों से ‘‘ग्राम ज्ञानालय‘‘ पर प्रकाश डालते हुए उसके सक्रिय क्रियाशीलता के लिए अपील की। खेल मैदान का जिक्र करते हुए बताया कि खेल से शारीरिक के साथ-साथ मानसिक व भावनात्मक विकास होता है।

सीडीओ यशवंत कुमार ने बताया कि ग्राम प्रधानों के लिए आयोजित इस कार्यशाला द्वारा उनको विभिन्न अधिकारों व योजनाओं से परिचित कराते हुए ग्राम विकास के सशक्तिकरण पर बल दिया गया। उन्होने ग्राम प्रधानों से अपेक्षा किया कि वे शासन की मंशा के अनुरूप गांवों का विकास करें। डीपीआरओ ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए ओडीओएफ, शौचालय, स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण स्वच्छता सफाई अभियान, ग्राम ज्ञानालय से प्रधानों को अवगत कराया।

बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने विद्यांजलि योजना, कायाकल्प योजना, निपुण मिशन, डीबीटी की जानकारी दी। वाटर एड के प्रबंधक देवेंद्र कुमार सिंह ने ग्रे वाटर प्रबंधन, सालिड व लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट, शोक पिट व लिज पिट पर प्रकाश डाला। जबकि एडीएम शैलेंद्र कुमार मिश्र ने राजस्व विभाग के कार्य़ों पर रोशनी डाली। जिला कृषि अधिकारी ने सोलर पंप, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, कृषक उत्पादक आर्गेनाइजेशन के बारे में बताया। कार्यक्रम में सहायक श्रमायुक्त, सीएमओ ने अपने-अपने विभागों के नवाचारों के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम में एसडीएम डा. कृपाशंकर पांडेय, अश्वनी पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सांख्यिकीय अधिकारी, उपकृषि निदेशक, सभी बीडीओ, ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव आदि मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button