पूर्वांचल

संभावित बाढ़ की तैयारियां शुरू, प्रभावितों को बांटे जाएंगे दो-दो पैकेट

भदोही. जिले में गंगा किनारे बसे गांवों प्रत्येक वर्ष आने वाली बाढ़ के मद्देनजर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए जिला प्रशासन ने अभी सेबाढ़ राहत पैकेट काइंतजाम शुरू कर दिया है। बाढ़ प्रभावितों को दो-दो पैकेट में राहत सामग्री बांटी जाएगी, जिसमें खाद्य सामग्री मौजूद होगी।

यह जानकारी देते हुए एडीएम (फाइनेंस) वीरेंद्र मौर्य ने बताया कि वर्ष 2023 में संभावित बाढ़ को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। प्रभावित होने वाले परिवारों को खाद्यान्न सामग्री वितरित करने के लिए खाद्य सामग्री एवं अन्य राहत सामग्री ई-टेंडर प्रक्रिया से क्रय की जाएग। खाद्य सामग्री निर्धारित न्यूनतम मूल्य पर चयनित फर्म से क्रय किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में 7182 एएनएम का चयन, भदोही 40 को सौंपा नियुक्ति पत्र
ग्राम चौपाल में समझी गई ग्रामीणों की जरूरत, विकास कार्य़ों का सत्यापन

बताया कि इसके लिए प्रथम पैकेट में लाई, भुना चना, गुड, बिस्किट माचिस, मोमबत्ती, नहाने का साबुन, जरीकेन, तिरपाल, द्वितीय पैकेट में आटा, चावल, अरहर, दाल, आलू, हल्दी, मिर्च, सब्जी मसाला, सरसों का तेल, नमक खाद्य सामग्री रहेगी।

खाद्य सामग्री के दो अलग-अलग पैकेट बनाए जाएंगे। पैकेट में रखी गई खाद्य सामग्री, मात्रा अंकित की जाएगी। पैकेट के एक तरफ उत्तर प्रदेश शासन का सिंबल और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की फोटो रहेगी। इसके संबंध में अधिक जानकारी वेबसाइट http//up.nic.in/ से प्राप्त की जा सकती है।

बच्चे को बचाने के प्रयास में नन्हे यादव ने गंवाई जान, करंट से मौत
लाइन मैन को महिला ने दौड़ाकर पीटा, 20 हजार से अधिक बकाया होने पर काटा था कनेक्शन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button