भदोही की जनता ने बदलाव के लिए किया मतदानः ललितेशपति त्रिपाठी
इंडी गठबंधन के सहयोगी दल टीएमसी के प्रत्याशी ललितेशपति त्रिपाठी ने कहा- मतगणना होने तक की जाएगी स्ट्रांग रूम की निगरानी
भदोही (संजय सिंह). 25 मई को मतदान समाप्त होने और ईवीएम के स्ट्रांग रूम में रखे जाने के बाद टीएमसी प्रत्याशी ललितेशपति त्रिपाठी ने कहा, भदोही की जनता बदलाव चाहती है और उसने बदलाव के लिए वोट किया है। आज मतदाताओं का उत्साह देखते बन रहा था।
टीएमसी, सपा, कांग्रेस और अन्य सहयोगी दलों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की। सभी का यह उत्साह बताता है कि यहां कीजनता बदलाव चाहती है। मीडियाकर्मियों से मुखातिब टीएमसी प्रत्याशी ने कहा, भीषण गर्मी कीवजह से मतदान का प्रतिशत कुछ कम रहा।
मतदान के दौरान हुए छिटपुट मामलों कोलेकर उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने ऐसे मामलोंको तूल पकड़ाने की कोशिश की। कहा कि चुनाव में थोड़ी नोकझोंक चलती है। 99 फीसद बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से वोटिंग हुई। एक मतदान केंद्र का जिक्र करते हुए ललितेशपति त्रिपाठी ने कहा, मतदानसमाप्त होने के एक घंटा पहले वहां बने तीनों बूथों से हमारे कार्यकर्ताओं को फोर्स उठा ले गई।
इसकी शिकायत की है। इसके लिए दोषी लोगों पर कार्यवाही होनी चाहिए। टीएमसी प्रत्याशी ने आगे कहा कि जिस स्थान (स्ट्रांग रूम) पर मतदान के पश्चात ईवीएम रखी जाती है, मतगणना होने तक वहां की निगरानी की जाएगी। जब तक गणना नहीं हो जाती, हमारे कार्यकर्ता दिन-रात यहां बना रहेंगे।
मतदाता सूची में कई लोगों का नाम डिलीट होने का मुद्दा भी उन्होंने उठाया। कहा, कई लोगों का नाम डिलीट कर दिया गया था। चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेकर इसकी भी जांच करनी चाहिए।
एक मतदान केंद्र के बाहर हुई मारपीट के मसले पर उन्होंने कहा, चुनावी गहमागहमी में ऐसे कदम उठ जाते हैं। कभी-कभी दूसरा पक्ष भी उत्तेजित हो जाता है। आरोप लगाया कि एक व्यक्ति उनके बूथ पर जाकर टीएमसी का झंडा उतारने लगा। इस पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। अब चुनाव बीत गया है। उस बात को भूल जाना चाहिए।
पिछले दो-ढाई महीने से की जा रही मेहनत का प्रेम आज मतदान केंद्रों पर दिखा। जनता ने बदलाव के लिए मतदान किया है, नये चेहरे काचयन किया है। इंडी गठबंधन के लिए जनता ने स्वयं लड़ाई लड़ी है। देश में बदलाव की लहर है।
One Comment