पूर्वांचल

महाशिवरात्रि पर हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंजे शिवालय, जलाभिषेक को लगा तांता

एसपी, एएसपी समेत सभी क्षेत्राधिकारियों ने संभाली सुरक्षा की कमान

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). महाशिवरात्रि के पर्व पर देवालयों में आस्था ज्वार उमड़ पड़ा। हरिहरनाथ धाम, सेमराध नाथ धाम समेत जनपद के सभी प्रमुख व छोटे-बड़े मंदिरों में सुबह से लेकर दोपहर होने तक महादेव की आराधना का दौर चलता रहा। हजारों की संख्या में आस्थावानों ने महादेव का जलाभिषेक किया। इस दौरान रूद्राभिषेक भी किया गया।

यह भी पढ़ेंः गृहकर वसूली पर निगम प्रशासन सख्त, 352 बकाएदारों की सूची जारी

यह भी पढ़ेंः इंटर कालेज के स्थापना दिवस पर दिया जाएगा विंध्य गौरव सम्मान

यह भी पढ़ेंः सीजनल विद्युत कनेक्शन की मांग को लेकर भाकियू का धरना जारी

हर-हर महादेव, घंट-घड़ियाल और मंत्रों के उच्चारण से मंदिर दिनभर गुंजायमान होते रहे। इस दौरान कई स्थानों पर शिवरात्रि पर लगने वाला मेला भी लगा, जिसमें बच्चों ने जमकर खरीदारी की। महाशिवरात्रि के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एसपी डा. अनिल कुमार, एएसपी राजेश भारती समेत पूरा पुलिस महकमा दिनभर भ्रमणशील रहा।

महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत सभी शिवालयों पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे। पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई थी। एसपी डा. अनिल कुमार ने भी दलबल के साथ कई मंदिरों का दौरा किया। एसपी ने हरिहरनाथ मंदिर कस्बा ज्ञानपुर, बड़े शिव मंदिर व सेमराधनाथ धाम मंदिर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसी क्रम में एएसपी राजेश भारती सहित समस्त क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर व्यवस्था का जायजा लिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button