अवधराज्य

मछली पालनः एयरेशन सिस्टम की स्थापना के लिए 19 अगस्त तक करें आवेदन

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण विकास कुमार दीपांकर ने बताया कि वर्ष 2024-25 में सघन मत्स्य पालन के लिए एयरेशन सिस्टम की स्थापना नामक नवीन योजना शुरू की गई है।

इस एयरेशन सिस्टम की स्थापना के लिए महिला लाभार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन विभागीय पोर्टल पर लिया जा रहा है। आवेदन करनेकी अंतिम तारीख 19 अगस्त निर्धारित की गई है।

बताया  कि योजना में मत्स्य बीज हैचरी संचालित करने वाले हैचरी स्वामी, निजी क्षेत्र एवं पटटे पर आवंटित ऐसी महिला, जिनके तालाब की पट्टा अवधि कम से कम पांच वर्ष अवशेष हो, पात्र होंगे।

परियोजना के लिए 0.50 हेक्टेयर के तालाब में दो हार्सपावर के एक कवाड पैडल व्हील एरियेटर एवं 1.00 हेक्टेयर या उससे बडे तालाब केलिए अधिकतम दो एरियेटर प्रति महिला मत्स्य पालक (वर्तमान मत्स्य उत्पादकता कम से कम 4-5 टन प्रति हेक्टेयर हो) को अनुदान दिया जाएगा।

यह योजना पूर्णतः महिला मत्स्य पालकों के लिए संचालित की गई है। योजना में तालाबों के ऐसे सभी पट्टाधारक आवेदन कर सकते है, जिनके पट्टे की अवधि न्यूनतम पांच वर्ष अवशेष है।

आवेदक को इकाई लागत रूपये 0.75 लाख प्रति यूनिट पर सामान्य, अन्य पिछडा वर्ग की महिलाओं को 50 प्रतिशत अनुदान और अनुसूचित जाति के महिलाओं को 60 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। आनलाइन आवेदन विभागीय पोर्टल fisheries.up.gov.in पर किया जा सकता है।

दिव्यांग पेंशन लाभार्थी आधार लिंक व एनपीसीआई कराएं

प्रतापगढ़. जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में दिव्यांग भरण पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) की प्रथम त्रैमासिक की किश्त लाभार्थियो के खाते में भेजी जा चुकी है।

दिव्यांग पेंशन की द्वितीय त्रैमासिक की किश्त आधार बेस्ड पेमेंट के माध्यम से खाते में भेजी जाएगी। आधार बेस्ड का मतलब, जिसका खाता आधार से लिंक होगा, उसी में पेंशन भेजी जाएगी।

इसके लिए सभी दिव्यांग पेंशन लाभार्थी 15 सितंबर तक अपने खाते को आधार से लिंक व एनपीसीआई कराना सुनिश्चित कराएं। इसके अलावा जिन दिव्यांगों का राशन कार्ड बना है, वह राशनकार्ड, बैंक पासबुक, आधार कार्ड व दिव्यांग प्रमाण पत्र के साथ विकास भवन के कक्ष संख्या 25 में संपर्क करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button