मेजा ऊर्जा निगम की मदद से सीएचसी मेजा में लगाया जाएगा हेल्थ एटीएम
अनापत्ति, लाइसेंस, सहमति की प्राप्ति के लिए उद्यमियों और निवेशकों को नहीं होगी दिक्कतः जिलाधिकारी
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम सभागार में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के तहत हस्ताक्षरित एमओयू की प्रगति के संबंध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को अपने निवेशकों/उद्यमियों की समस्याओं को चिन्हित कर त्वरित रूप से उनका निराकरण कराने का निर्देश दिया। डीएम ने प्रदूषण, श्रम, विद्युत सुरक्षा, अग्निशमन, भूगर्भ जल, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, जीएसटी और फर्म सोसायटी आदि विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग से जुड़े लाइसेंस, एनओसी और सहमतिपत्र समय पर देने के लिए निर्देशित किया।
उमेशपाल हत्याकांडः पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामिया वहीद गिरफ्तार |
Sambhal में भरभराकर ढह गया एआर कोल्ड स्टोर, दो दर्जन लोगों के दबने की आशंका |
जिलाधिकारी ने कहा कि अनापत्ति, लाइसेंस, सहमति प्राप्ति के लिए उद्यमियों और निवेशकों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। अनापत्ति निर्गत करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही या बिना किसी कारण के पत्रावली के लंबित होने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने 24 विभागों से संबंधित 313 एमओयू की वर्तमान स्थिति के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। जिलाधिकारी ने निवेश के लिए भूमि की उपलब्धता, भू-उपयोग परिवर्तन, मानचित्र अनुमोदन, विद्युत कनेक्शन, सुरक्षा व्यवस्था, वित्तीय सहायता आदि विषयों पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग से 31 अगस्त, 2023 तक कितनी इकाइयां ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार होंगी, की एक सूची तैयार की जाए। इस अवसर पर मेजा ऊर्जा निगम लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केदारनाथ पांडु द्वारा जिलाधिकारी को सीएचसी मेजा में मेजा ऊर्जा निगम लिमिटेड के सहयोग से हेल्थ एटीएम लगाए जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को पांच लाख रूपये धनराशि का डेमो चेक भी दिया गया। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग लालजीत सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।