प्रयागराज में बोले राहुल गांधी- खत्म की जाएगी अग्निवीर योजना, सेना में होगी स्थाई भर्ती
उज्ज्वल रमण सिंह के समर्थन में कऱछना में हुई जनसभा में उमड़ा सैलाब, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ कांग्रेस के युवराज ने साझा किया मंच
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रयागराज में रविवार को जनसभाओं की भीड़ रही। अमित शाह, राहुल गांधी (Rahul Gandhi), अखिलेश यादव के साथ योगी आदित्यनाथ ने भी जनसभाएं की। अमित शाह को छोड़ सभी नेताओं की दो-दो जनसभाएं थीं। इंडी गठबंधन की फूलपुर में आयोजित जनसभा तो समर्थकों की भीड़ की भेंट चढ़ गई।
इसके पश्चात सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और राहुल गांधी ने यमुनापार के करछना मुंगारी में जनसभा की और इंडी गठबंधन के प्रत्याशी कुँवर उज्ज्वल रमण सिंह के लिए वोट मांगा। मुंगारी, करछना में जनसभा में राहुल गांधी और अखिलेश ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर प्रहार किया।
नेता द्वय ने भाजपा पर जनता के साथ लूटखसोट करने और ठगने का आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने अपने 22 चहेते लोगों को अरबपति बनाने का काम किया और हमारी सरकार प्रत्येक नागरिक को लखपति बनाएगी।
कांग्रेस प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह को भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, सरकार बनने पर प्रत्येक बेरोजगार और प्रत्येक परिवार की एक महिला के खाते में 8500 रुपये खटाखट-खटाखट डालेंगे और साल में एक लाख रुपया देंगे। इसके अतिरिक्त अग्निवीर योजना (Agniveer Yojana) को कूड़ेदान में डाला जाएगा और सेना में स्थाई भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि भाजपा का किला छिनता जा रहा है। यह ऐतिहासिक भीड़ इंडी गठबंधन के विजय का संकेत दे रही है। चार जून के बाद इंडी गठबंधन न केवल नौकरी के रास्ते खोलेगा, बल्कि अग्निवीर भर्ती (Agniveer Yojana) सदैव के लिए खत्म की जाएगी।
जनसभा के दौरान राज्यसभा सभा सांसद प्रमोद तिवारी, पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह, प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह, मेजा विधायक संदीप सिंह, पूर्व विधायक परवेज अहमद टंकी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख करछना राजू सिंह राजकुमार यादव, डा. विजय बाबू यादव, हरिमोहन सिंह, ननकेस बाबू, हंसराज सिंह आदि मौजूद रहे।
One Comment