सड़क पर मिला मिर्जापुर के युवक का शव
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). गुरुवार की शाम घर से निकले एक युवक का शव आज सुबह सड़क किनारे पाया गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को चीरघर भेजा। दूसरी तरफ शव मिलने की खबर पाकर रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पूछताछ में परिजनों ने यह बताया कि युवक शाम को घर से बाहर निकला था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ेंः ट्रक छोड़ भाग निकले तस्कर, 60 लाख रुपये की 675 पेटी शराब बरामद
जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर जनपद के जिगना थाना क्षेत्र के श्रीनिवास धाम निवासी अनिल कुमार (30) का शव आज मांडा (प्रयागराज) थाना क्षेत्र के बेला चौहान गांव के समीप हाईवे के किनारे पाया गया। प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे के किनारे शवमिलने की जानकारी होते ही मांडा पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
मांडा प्रभारी सुभाष यादव ने मौका मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेजा। मांडा पुलिस ने अनिलकुमार के संबंध में परिजनों से भी जानकारी ली। पूछताछ में प्रेमप्रसंग की बात सामने आ रही है। फिलहाल शव को चीरघर भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक सुभाष यादव ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। परिजनों की तऱफ से मिलनेवाली तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव को चीरघर भेज दिया गया है।