सिंगल स्टेज खाद्यान्न परिवहन सुविधा का शुभारंभ, जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी
प्रतापगढ़ (पुरुषोत्तम कुमार सोनी). जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल ने खाद्यान्न के सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था का शुभारंभ महुली एफसीआई डिपो से किया। जिलाधिकारी ने विकास खंड आसपुर देवसरा, मंगरौरा के आठ कोटेदारों को खाद्यान्न चावल की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर शुरूआत की। जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना के लागू होने से खाद्यान्न भारतीय खाद्य निगम के गोदामों में सीधे उचित दर विक्रेताओं के डोर पर, डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा। इससे खाद्यान्न परिवहन के व्यय की बचत के साथ-साथ पात्र परिवारों को खाद्यान्न का समयबद्ध व पारदर्शी व्यवस्था संचालन हो सकेगा।
कहा कि खाद्यान्न उठाने के लिए ब्लाक स्तर पर स्थापित गोदाम की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी।
यह भी पढ़ेंः योगी ने कहा- बुजुर्ग महिलाओं को जल्द मिलेगी निशुल्क यात्रा की सुविधा
जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि एनएफएसए माह जुलाई का खाद्यान्न सिंगल स्टेज व्यवस्था के तहत उचित दर विक्रेताओं तक पहुचाने का कार्य अभी शुरू किया गया है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर शैलेंद्र कुमार वर्मा, जिला खाद्य विपणन अधिकारी अजीत कुमार त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी, समस्त विपणन निरीक्षक, आपूर्ति निरीक्षक, एआरओ/एएमओ तथा भारतीय खाद्य निगम के प्रबंधक, राज्य भंडार निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः रक्षाबंधनः उत्तर प्रदेश परिवहन निगम कराएगा 48 घंटे की निशुल्क यात्रा