अवध

‘जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है’, याद किए गए डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी

देश की एकता-अखंडता के लिए डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने दिया बलिदानः स्वतंत्रदेव सिंह

शहर पश्चिमी में भाजपा ने बूथ स्तर पर मनाया डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). राष्ट्र की एकता-अखंडता और समाज की उन्नति के लिए आजीवन समर्पित रहे भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का 70वां बलिदान दिवस आज धूमधाम से मनाया गया। विधानसभा शहर पश्चिमी में आयोजित एक कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह समेत तमाम भाजपाइयों ने डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को नमन किया।

स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Dr. Shyamaprasad Mukherjee) एक सच्चे राष्ट्रभक्त थे। देश की एकता अखंडता के लिए उन्होंने अपना बलिदान कर दिया। भारत के सिरमौर कश्मीर को बचाने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की सत्ता को ठोकर मारकर 21 अक्टूबर, 1951 को जनसंघ की स्थापना की और शेख अब्दुल्ला सरकार के द्वारा कश्मीर में लागू किए गए वीजा परमिट और धारा 370 के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू किया। कश्मीर में जाकर तिरंगा लहराया और कहा कि ‘एक देश में दो प्रधान दो निशान दो विधान’ नहीं चलेगा।

सरकारी नौकरी वालों को बांटा आवास, एडीओ और वीडीओ समेत चार नामजद
 Pratapgarh पुलिस ने दिल्ली जाकर तीन ठगों को दबोचा, फर्जी चेक के जरिए उड़ाते थे रकम

डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी (Dr. Shyamaprasad Mukherjee) के द्वारा छेड़े गए आंदोलन से केंद्र में बैठी जवाहर और जम्मू कश्मीर की शेख अब्दुल्ला की सरकार हिलने लगी और श्यामा प्रसाद मुखर्जी को कैद कर जेल में डाल दिया, जहां पर 23 जून, 1953 को उनकी मृत्यु हो गई। स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने 5 अगस्त, 2019 को कश्मीर से धारा 370 हटाकर  श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को पूरा करने का संदेश दिया। मैं देशवासियों को बताना चाहता हूं भारतीय जनता पार्टी डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

स्वतंत्रदेव ने कहा, भाजपा का संकल्प है जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है। इसलिए जब तक हम (पीओके) सारा का सारा कश्मीर नहीं ले लेंगे तब तक चैन से बैठने वाले नहीं हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह एवं क्षेत्रीय महामंत्री संतोष सिंह पटेल ने डा. मुखर्जी को नमन करते हुए उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया।

पीपरपुर पुलिस के हत्थे चढ़े असलहे के सौदागर, चार असलहा बरामद
सर्वोच्च प्राथमिकता पर हो निवेशकों की समस्याओं का निपटाराः स्वतंत्रदेव सिंह

मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि प्रयागराज महानगर कार्यालय सिविल लाइन, बहादुरगंज में भाजपा नेता विजय वैश्य, मंडल अध्यक्ष अजय अग्रहरि ने बलिदान दिवस मनाया। इसी के साथ भाजपा महानगर इकाई द्वारा 1215 बूथों पर बलिदान दिवस पर कार्यक्रम हुए। इस मौके पर अवधेशचंद्र गुप्ता, कमलेश कुमार, कुंज बिहारी मिश्र, पार्षद किरन जायसवाल, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, विवेक अग्रवाल, दीनानाथ कुशवाहा, राजू राय,  अजय अग्रहरि, सुनील कुमार, प्रज्ज्वल कुमार, राजू पाठक, रमेश पासी, प्रमोद मोदी, गिरजेश मिश्र, राघवेंद्र सिंह, सचिन जायसवाल, सुभाष वैश्य, राजन शुक्ल, हरीश मिश्र, गौरव गुप्ता, ज्ञानबाबू केसरवानी, दिनेश विश्वकर्मा ज्ञानेंद्र मिश्र, भरत निषाद, अजय सिंह, विजय श्रीवास्तव, कौशिकी सिंह आदि मौजूद रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button