अवध

E-District Training: पंचायत सहायकों को मिला व्यावहारिक ज्ञान

76 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 70 सहायकों ने किया प्रतिभाग

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). ग्राम पंचायतों में स्थापित पंचायत सचिवालयों को क्रियाशील बनाने की दिशा में सोमवार को पंचायत सहायकों को व्यावहारिक प्रशिक्षण (E-District Training) दिया गया। विकास खंड शंकरगढ़ की 76 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष इस प्रशिक्षण शिविर में कुल 70 सहायकों ने प्रतिभाग किया।

विकास खंड शंकरगढ़ के सभागार में आयोजित ई-डिस्ट्रिक्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम में एडीओ (पंचायत) प्रेमचंद सिंह ने पंचायत सहायकों को पंचायत सचिवालय की स्थापना का उद्देश्य, महत्व और यहां से संपादित किए जाने वाले कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। बताया कि एक दिवसीय e-district प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकासखंड शंकरगढ़ के 76 ग्राम पंचायतों में 70  पंचायत सहायक उपस्थित हुए।

यह भी पढ़ेंः बाल दिवस पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को दिया उपहार

यह भी पढ़ेंः तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर सम्मानित हुए मंडल अध्यक्ष

यह भी पढ़ेंः याद किए गए चाचा नेहरू, कैंब्रिज के बच्चों ने लगाया मेला

इनका फॉर्म भरवाया गया और जल्दी रजिस्ट्रेशन होगा। अब पंचायत सचिवालय में जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, विधवा, विकलांग पेंशन जैसी सुविधाओं का लाभ पाने के लिए यहीं सेआवेदन किया जा सकेगा। ग्रामीणों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं होगी। एक सप्ताह के बाद से ही इनका पंजीकरण शुरू हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button