सिविल लाइंस में रंगेहाथ धराया साइकिल चोर, 126 पासबुक के साथ धरा गया धोखाबाज
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). बुधवार को अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए अभियान के दौरान सिविल लाइंस से साइकिल चोर और फूलपुर (गंगापार) से एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से चोरी का मोबाइल बरामद हुआ है। जबकि नवाबगंज पुलिस ने 126 (ग्राहकों की) पासबुकों के साथ एक धोखेबाज को गिरफ्तार किया है।
सिविल लाइंस के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र यादव ने बताया कि जगदीश कुमार धोबी पुत्र रामसांवरे धोबी (निवासी रसूलपुर, सुखैया, करारी, कौशांबी) को सिविल लाइंस क्षेत्र में रंगेहाथ साइकिल चोरी करते हुए पकड़ा गया। इस मामले में वादी की तरफ से दी गई तहरीर के मुताबिक वादी ने अभियुक्त जगदीश साइकिल चोरी कर रहा था, इसी दौरान उसे धर लिया गया। पुलिस ने जगदीश के खिलाफ धारा 379 का केस दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ेंः ट्रक से कुचलकर स्कूटी सवार महिला की मौत
दूसरी तरफ फूलपुर के सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार भाष्कर ने धारा 379, 411 के अभियुक्त दिलीप पुत्र बसंतलाल (निवासी चिरौड़ा, फूलपुर) को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास चोरी का मोबाइल बरामद हुआ है। इसी क्रम में नवाबगंज पुलिस ने धोखाधड़ी के वांछित सुरेश कश्यप पुत्र रामकिशुन कश्यप (निवासीवार्ड 14, इमामगंज, लालगोपालगंज) को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ धारा 406, 419, 420, 120बी के तहत केस दर्ज है। उसके पास से बंधन बैंक की कुल 63 पासबुक, इंडसलैंड बैंक की 63 पासबुक, एक रजिस्टर, मोबाइल फोन बरामद हुआ है। यह गिरफ्तारी सब इंस्पेक्टर हर्षवीर सिंह (चौकी प्रभारी लालगोपालगंज) ने की है।