प्रयागराज (राहुल सिंह). नगर पंचायत कोरांव के द्वारा भीषण गर्मी में राहगीरों को शीतल जल मुहैया कराने का उद्देश्य से काफी इंतजामात किए गए हैं। इन्ही व्यवस्थाओं में एक वाटर कूलर चमनगंज मोहल्ला में गांधी चौराहे पर लगाया गया है।
गांधी चौराहे पर स्थित नाले के ऊपर चबूतरा बनाकर इस वाटर कूलर की स्थापना की गई है। वाटर सप्लाई के लिए इसमें दो टोटियां लगी हुई हैं, जिनसे ठंडा तो लोगों को नसीब नहीं हुआ, अलबत्ता इस भीषण गर्मी में उबलता हुआ पानी जरूर मिल रहा है। वाटर कूलर की एक टोंटी भी गायब है। पानी उपलब्ध होने के बाद भी गर्म होने के कारण लोग उसका सेवन नहीं कर रहे हैं।
दूसरा यह कि जिस स्थान पर यह वाटर कूलर लगा है, उसी के ठीक नीचे से गंदे पानी का नाला बह रहा है, जिसमें इस वक्त भीषण गंदगी का अंबार लगा हुआ है। ऐसा प्रतीत होता है, जैसे नाले की सालों से सफाई नहीं हुई है।
गांधी चौराहा के आसपास रहने वालों का कहना है कि वाटर कूलर काफी समय से खराब है। शिकायत के बाद भी नगर पंचायत प्रशासन की ओर से सुध नहीं ली गई।