अंजुमन हाशिमया के सरबराह सरदार हुसैन खां का इंतकाल, सुपुर्द-ए-खाक
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). अंजुमन हाशिमया के सरबराह सरदार हुसैन खां का रविवार की रात इंतकाल हो गया। दरियाबाद पठनवल्ली निवासी सरदार हुसैन खां को पूरे रस्मो-रिवाज के साथ सोमवार को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। आज सुबह साढ़े आठ बजे दरियाबाद स्थित पैतृक क़ब्रिस्तान क़दम रसूल में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में उनकी मय्यत को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
दरगाह हज़रत अब्बास में मौलाना सैय्यद रज़ी हैदर रिज़वी साहब क़िब्ला ने नमाज़ जनाज़ा पढ़ाई। वहीं पर मौलाना ने मजलिस को खिताब करते हुए उनकी ख़िदमात का तज़केरा भी किया। अंजुमन हाशिमया के नौहाख्वानों ने जनाज़ा पर पुरसा पेश करने को नौहा पढ़ा।
रास्ते के विवाद में पड़ोसियों ने किया लाठी-डंडे से हमला, वीडियो वायरल |
साड़ी के सहारे लटकता मिला शव, शरीर पर मिले चोट के निशान |
मीडिया प्रभारी सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने बताया की स्व. सरदार हुसैन खां अंजुमन हाशिमया के सरबराह के साथ तब्लीगी मजलिस को संचालित करवाने में अहम भूमिका निभाते चले आ रहे थे। दीनी तहफ्फुज़ और समाजी तौर पर भी काफी सक्रिय रहते थे। उनके आकस्मिक निधन से अंजुमन हाशिमया के साथ तमाम अहले इस्लाम को आघात लगा है। उनके बेटे मशहद अली खां को सांत्वना देने को सभी धर्मों के लोग उनके आवास पहुंच रहे हैं।
इस दौरान मौलाना सैय्यद रज़ी हैदर रिज़वी, मौलाना आमिरुर रिज़वी, सैय्यद इफ्तेखार हुसैन, मोहम्मद इसराइल, गौहर क़ाज़मी, सैय्यद मोहम्मद अस्करी, आसिफ रिज़वी, महेंद्र निषाद, महबूब उस्मानी, मोइन हबीबी, तहज़ीब अली, शाहिद कमाल खान, हसन नक़वी, फाज़िल हाशमी, शफक़त पाशा, मुहम्मद अहमद गुड्डू, फसाहत हुसैन, ज़िया अब्बास अर्शी यासिर सिबतैन, जावेद रिज़वी, नक़ी भाई, सिराज रिज़वी, हसनैन अख्तर, ज़ुलक़रनैन आब्दी आदि ने शोक व्यक्त किया है।
फांसी के फंदे से लटकता मिला युवती और बुजुर्ग का शव |
यमुना में स्नान करते समय डूबने से चचेरी बहनों की मौत, गांव के घाट पर हुआ हादसा |
आटो चालक ने बालक के साथ किया कुकर्म, अभियुक्त गिरफ्तार |