प्रयागराज (आलोक गुप्ता). Umesh Pal Murder Case (ट्रिपल मर्डर) में बमबाज गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) और अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Praveen) की तलाश में जुटी पुलिस की छापेमारी अनवरत जारी है। इसी क्रम में की जा रही छानबीन के दौरान माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) के कार्यालय में खून के धब्बे और एक छोटा चाकू पाया गया है। खून के धब्बे निचले तल से दूसरे तल तक फैले हुए हैं। इसके अलावा कुछ कपड़े भी ऐसे मिले हैं, जिन पर खून का दाग लगा है।
मामले की जानकारी होते ही मौके पर उच्चाधिकारी पहुंच गए और पूरे मामलेकी गहराई से छानबीन शुरू कर दी गई। बताते चलें कि अतीक अहमद (Atik Ahmed) का यह दफ्तर चकिया (कर्बला) में स्थित है। उमेशपाल हत्याकांड के बाद 21 मार्च, 2023 को इसी कार्यालय दस विदेशी पिस्टल, मैगजीन, 112 कारतूस, आधा दर्जन मोबाइल फोन और 72.37 लाख रुपया कैश बरामद हुआ था। इसके बाद से इस कार्यालय की सुरक्षा लगातार पुलिस द्वारा की जा रही है।
अतीक अहमद के इस कार्यालय पर दो-दो बार बुलडोजर की कार्यवाही हो चुकी है। इस वजह से यह दफ्तर हमेशा सन्नाटे में रहता था। इधर, उमेशपाल हत्याकांड के बाद से यहां पर पुलिस ने कई बार छानबीन की। बहरहाल, दफ्तर में ग्राउंड फ्लोर से दूसरे तल तक फैला खून और खून से सने कपड़े तमाम तरह की आशंकाओं को बढ़ा रहे हैं। मकान के सरे सामान अस्त-व्यस्त अवस्था में धूल-धूसरित पड़े हैं।
फिलहाल इसकी जानकारी होने के बाद खुल्दाबाद पुलिस के साथ अफसरों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। मौके पर भारी संख्या में फोर्स तैनात है। अतीक अहमद के खंडहर हो चुके इसी कार्यालय के नजदीक बमबाज गुड्डू मुस्लिम का मकान भी स्थित है। फिलहाल, यहां की सुरक्षा व्यवस्था को और टाइट करते हुए मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है।