Levana hotel fire: भीषण अग्निकांड में चार लोगों की मौत, होटल मालिक हिरासत में
लखनऊ (the live ink desk). राजधानी के व्यस्ततम इलाके हजरतगंज में स्थित लेवाना होटल में सोमवार को हुए अग्निकांड में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि आठ लोगों का सिविल अस्पताल में इलाज जारी है। इस हादसे की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना। आग बुझाने के दौरान एक फायर कर्मी भी बेहोश हो गया, उसे भी अस्पताल ले जाया गया है।
आग पर काबू पाने के लिए फायर फाइटिंग टीम के साथ-साथ एसडीआरएफ को भी लगाया गया था। इस प्रकरण में होटल मालिक मालिक रोहित अग्रवाल, राहुल अग्रवाल व जीएम सागर श्रीवास्तव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मदन मोहन मालवीय मार्ग पर स्थित लेवाना होटल में सोमवार सुबह साढ़े सात बजे आग लगने की घटना हुई। हालांकि इसकी जानकारी होटल कर्मियों और उसमें मौजूद लोगों को काफी देर बाद हुई। उस समय तक होटल की एक तीसरी मंजिल पर धुआं भर चुका था। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया।
यह भी पढ़ेंः Two dead after massive fire breaks out at hotel in Lucknow’s Hazratganj
दिनभर चले रेस्क्यू आपरेशन के दौरान फायर ब्रिगेड को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। होटल की दीवार पर लगे शीशे को तोड़कर और उसके अंदर लगी लोहे की ग्रिल को काटकर अंदर जाना पड़ा। हालांकि इतने से भी बात नहीं बनी तो होटल की एक दीवार को जेसीबी से तोड़ा गया। इस दौरान होटल से 20 से ज्यादा लोगों को निकाला गया और सिविल अस्पताल ले जाया गया।
इस दर्दनाक हादसे में गुरनूर आनंद, साहिबा कौर, महम्मद अमान गाजी और चिया की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन से अधिक का इलाज जारी है। इसमें से कइयों की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस दौरान आग पर काबू पाने केलिए दो दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को लगाया गया। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने भी मौका मुआयना किया। 30 कमरों वाले लेवाना होटल में 18 कमरे रविवार को बुक थे।
कमिश्नर एसबी शिरोड़कर के मुताबिक रविवार की रात लेवाना होटल में 38 से 40 लोग रुके हुए थे। पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।