ताज़ा खबर

बारा विधायक की पहल पर सीएम विवेकाधीन कोष से पांच रोगियों को मिले 9.6 लाख रुपये

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). गंभीर बीमारियों से ग्रस्त पांच रोगियों को सीएम विवेकाधीन कोष से 9.6 लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की गई है। सभी रोगी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं। यमुनापार की बारा विधानसभा के विधायक डा. वाचस्पति के प्रयासों से क्षेत्र के पांच लोगों को इलाज के निमित्त 9.6 रुपये मिलने पर लाभार्थियों ने खुशी जाहिर करते हुए विधायक और सीएम का आभार जताया है।

विधायक डा. वाचस्पति ने बताया कि उन्होंने बारा खास निवासी सुशीला देवी मिश्रा, खटंगिया की रहनेवाली सुमन मिश्रा, मुड़ेहरा जसरा की फूलकली, बारा खास जसरा की श्यामा देवी और बनबिहरिया खेरहट खुर्द के समीर सिंह की बीमारी को देखते हुए मुख्यमंत्री से मदद की अपील की थी। बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी बीमार लोगों के इलाज के लिए आवश्यक धनराशि अवमुक्त किए जाने का आदेश दिया।

यह भी पढ़ेंः बीबी करो न शिकवा की हम लुट के आए हैं…

बताया कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से सुशीला देवी मिश्रा को 2.25 लाख, सुमन मिश्रा को 1.8 लाख, फऊलकली को 1.15 लाख, श्यामा देवी को 1.40 लाख और समीर सिंह को इलाज के निमित्त 3 लाख रुपये निर्गत किए गए हैं।

बारा विधायक के पीआरओ उमेश शुक्ल ने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया है कि जिस किसी के घर में कैंसर, किडनी, हार्ट आदि के गंभीर रोगी हों और उन्हे चिकित्सकीय या आर्थिक मदद की आवश्यकता हो, वह उनसे तत्काल संपर्क करें। कहा कि, यदि क्षेत्रवासियों के संज्ञान इस तरह के बीमार लोग हों तो इसकी जानकारी उनसे साझा करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button