Police encounter: वाराणसी और आजमगढ़ के इनामिया बदमाश भदोही में गिरफ्तार
भदोही (संजय सिंह). मोरवा नदी के समीप रविवार की सुबह भदोही पुलिस की दो इनामिया बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस की गिरफ्त में आया एक बदमाश वाराणसी तो दूसरा आजमगढ़ का रहने वाला है। दोनों घायल बदमाशों को जिला अस्पताल ले जाया गया है। एक बदमाश के ऊपर 50 हजार तो दूसरे के ऊपर 25-25 हजार रुपये के इनाम (भदोही और आजमगढ़ में) घोषित है।
जानकारी के मुताबिक जनपद के चौरी थाने की पुलिस आज भोर में रूटीन गश्त पर थी। इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध लोग दिखे। पुलिस ने दोनों को रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की गाड़ी देख बाइक सवार ने रफ्तार बढ़ा दी। इस पर चौरी थाने की पुलिस ने उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए बाइक सवार का पीछा कर लिया।
यह भी पढ़ेंः लेवाना होटल अग्निकांड: पांच विभागों के 19 अफसर और कर्मचारी जिम्मेदार
चौरी पुलिस की सूचना पर बैकअप के लिए भदोही पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंच गई और कारपेट सिटी के समीप मोरवा नदी के पास बाइक सवार दोनों को घेर लिया गया। पुलिस से घिर जाने के बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। बाइक सवार बदमाशों की तरफ की गई फायरिंग से खुद का बचाव करते हुए पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बाइक सवार बदमाश घायल हो गए।
आपराधिक हिस्ट्री खंगाल रही पुलिसः मौके पर मौजूद क्राइम ब्रांच प्रभारी विनोद दुबे, भदोही कोतवाल गगनराज सिंह और चौरी थाने की पुलिस ने घायल हुए बदमाशों से नाम-पता की जानकारी ली। दोनों की पहचान रमजान अंसारी और हुजैफा उर्फ फहीम अंसारी के रूप में हुई। दोनों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। दोनों बदमाशों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं वाले मामले दर्ज हैं। पुलिस दोनों की आपराधिक हिस्ट्री खंगालने में जुट गई है।
यह भी पढ़ेंः अपने समय के युगपुरुष थे गोविंद बल्लभ पंतः सूर्यनाथ खरवार
एक 50 तो दूसरा 25 हजार का इनामियाः उक्त घटना की जानकारी देते हुए एएसपी राजेश भारती ने बताया कि रमजान अंसारी पुत्र मैनुद्दीन वाराणसी जनपद के लोहता, थाना कोटवाल का रहने वाला है। वह शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। जबकि दूसरा बदमाश हुजैफा उर्फ फहीम अंसारी आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के सहजनी का निवासी है। उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम आजमगढ़ और 25 हजार का इनाम भदोही जनपद में घोषित है। दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजने की तैयारी की जा रही है।